शिवपुरी। राजस्व के मामले में राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारी सहित उनका अमला किसानों का किस प्रकार से परेशान करता है इसका जिंदा सबूत आज क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को की गई एक शिकायत में मिला है। सतनवाड़ा के एक किसान ने 2021 में अपनी जमीन में नाम संशोधन के लिए में आवेदन किया था लेकिन चार साल बाद राजस्व विभाग के अधिकारियों ने उसके जूते तक घिसवा दिए लेकिन उसके खतरे पर उसका नाम संशोधन नहीं हुआ है। जब विभाग उस चक्कर लगवा रहा था तो उसने इस मामले की शिकायत 181 पर कर दी। शिकायत के विषय में पटवारी उससे कह रहा है कि 181 पर शिकायत करने से कुछ नही होता है,इस प्रकार का वीडियो सोशल पर वायरल भी हो रहा है।
सनावड़ा कलां में निवास करने वाले किसान अर्जुनलाल पुत्र सिरदार बाथम ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली से त्रस्त होकर क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक आवेदन के माध्यम से अपनी पीड़ा व्यक्त की है और अपने काम को पूरा करने के लिए गुहार लगाई है किसान ने अपना आवेदन सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय में आज सोमवार को दिया है।
इस आवेदन के अनुसार किसान अर्जुन बाथम ने 15 दिसम्बर 2021 में जिला व तहसील शिवपुरी के सनावड़ा कलां की भूमि खसरा नम्बर 1653/4,1660/4 आदि में प्रार्थी के नाम में संशोधन (दुरुस्ती) के लिए तहसील व SDM कार्यालय में आवेदन किया था। जिस पर आज दिनांक तक कोई भी निराकरण नहीं किया गया है। प्रार्थी के पिता की मौत होने के बाद राजस्व विभाग ने प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार के किसी भी सदस्य की बिना जानकारी व बिना किसी भी दस्तावेज को साक्ष्य बनाकर प्रार्थी का नाम जो गांव की बोलचाल की भाषा में बोले जाने वाला नाम नाजों पुत्र सिरदार ढीमर अंकित कर दिया है।
प्रार्थी ने उक्त नाम में संशोधन (दुरुस्ती) के लिए तहसील व SDM कार्यालय में आवेदन किया था। जिसमें 2021 में ही तहसीलदार साहब के द्वारा तहसील सतनवाड़ा वृत्त का बाबू अमित गुप्ता को पटवारी मातादीन मित्तल को पटवारी रिपोर्ट लगाने के लिए प्रतिवेदन बनवाकर तत्काल प्रभाव से भेजने को प्रार्थी के समक्ष बोला गया।
जब प्रार्थी ने बाबू अमित गुप्ता के कहे अनुसार 15 दिनों के बाद पटवारी मातादीन मित्तल से प्रार्थी के प्रतिवेदन रिर्पोट के विषय में बात की तो उक्त पटवारी का कहना था मेरे पास कोई भी प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। इस पर जब बाबू अमित गुप्ता से बात की तो बार-बार यह कहकर टालते रहे आज मैं बहुत व्यस्त हैं अगले सोमवार-मंगलवार, कभी 4/5 दिन बाद आना फाइल को देखकर बताऊंगा ऐसा बोलकर प्रार्थी को बार-बार तहसील बुलाया जाता रहा फिर नया दिन दे दिया जाता था। इस तरह प्रार्थी की उक्त फाइल को 2021 से 2024 में SDM कार्यालय में भेजा। जब से आज तक प्रार्थी की उक्त समस्या का कोई निराकरण नहीं हुआ है।
सी.एम. हेल्पलाइन 181 पर 14/09/2023 को शिकायत न. 24259735 दर्ज कराई जिसको प्रार्थी की समस्या का निराकरण किए बिना ही पहले अमित बाबू और अब अमित बाबू एवं वर्तमान में हल्का पटवारी संतोष शर्मा के द्वारा उक्त शिकायत को बंद कराने का बार-बार दबाव बनाया जा रहा है।
उक्त शिकायत पर हल्का पटवारी संतोष शर्मा का कहना है कि 181 पर शिकायत करने से कुछ नहीं होता है, सी.एम. हेल्पलाइन 181 सरकार ने फालतू में लोंगों को परेशान करने चालू की है, 181 शिकायत को बंद कराओं यह बोला गया है। प्रार्थी को हल्का पटवारी संतोष शर्मा एवं बाबू अमित गुप्ता के द्वारा यह बोला जा रहा है कि आपका नाम राजस्व विभाग द्वारा फौती नामान्तरण के समय गलत दर्ज हुआ है, पटवारी मातादीन मित्तल के द्वारा आपकी फाइल में पहले गलत रिर्पोट लगाई गयी है अब आप फिर से एस.डी.एम. कार्यालय में आवेदन करो जब हम सही रिपोर्ट लगाकर आपका सही नाम उक्त खसरों में दर्ज कर देंगे।