शिवपुरी । जिले में पिछले 24 घंटे में हादसों में 3 मौतें होने का मामला आया है। यह एक मामले में मानवीय संवेदना की मौत भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। यह तीनो मामले जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रो मे हुई है। देहात थाना सीमा में एक कार ने बाइक को उडा दिया,बाइक सवार महिला की मौत हो गई। वही करैरा थाना सीमा में एक विवाहिता अपने ही घर पर फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। जिले के रन्नौद थाना सीमा में निवास करने वाला एक दिव्यांग युवक कुएं में फांसी के फंदे पर लटका मिला है।
देहात थाना सीमा में युवती सहित मानवीय संवेदनाओं की मौत
शिवपुरी शहर के देहात थाना सीमा में सेसई सड़क निवासी निखिल पुत्र राकेश श्रीवास्तव बाइक पर सवार होकर अपनी दोस्त हर्षिता रजक को बिठाकर शिवपुरी आ रहा था। इसी दौरान सेसई पुल के पास सामने से आ रही एक कार के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सड़क हादसे की जानकारी जब युवक के परिजन को लगी तो वह युवती को मौके पर तड़पता हुए छोड़कर युवक को उठाकर एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बाद में कोई अनजान लोग उपचार के लिए जिला अस्पताल में युवती को लेकर पहुंचे।
युवती के परिजनों को जब हादसे की जानकारी लगी तो वह भी जिला अस्पताल पहुंच गए, जहां युवती को बेहद नाजुक हालत में उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया। युवती ने ग्वालियर पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
विवाहिता टीन शेड पर लटकी मिली
परिवार गेहूं काटने खेत पर गया और घर पर अकेली महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना करैरा के रामनगर गधाई गांव की है। ग्राम रामनगर गधाई रूबी जाटव उम्र 21 साल पत्नी विशाल जाटव ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
ससुर उत्तम जाटव उम्र 40 साल ने पुलिस को बताया कि 28 मार्च की सुबह 8 बजे मैं व पत्नी पिस्ता बाई बेटे सुमित और विशाल अपने खेत पर गेहूं की फसल काटने चले गए। बहू रूबी जाटव उम्र 21 साल घर पर अकेली थी। मैं व छोटा बेटा सुमित शाम 4 बजे लौटकर घर आए। कमरे की अंदर से कुंदी लगी थी। हमने कुंदी को तोड़कर देखा तो बहू रूबी कमरे की टीनशेड की पाइप पर कपड़े की रस्सी से फांसी के फंदे पर लटकी थी।
करौंदी गांव में दिव्यांग युवक का शव कुएं में लटका मिला
शिवपुरी जिले के रन्नौद थानान्तर्गत करौंदी गांव के कुएं में शुक्रवार की दोपहर एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को बाहर निकाला। साथ ही परिजनों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से दिव्यांग था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
करौंदी गांव में रहने वाला बृजेश पुत्र करण आदिवासी उम्र 38 साल शुक्रवार की दोपहर में गांव में कुएं के आसपास घूमते देखा गया। हालांकि मानसिक रूप से दिव्यांग होने के कारण किसी ने उस पर अधिक ध्यान नहीं दिया। थोड़ी देर बाद जब कुछ लोग कुएं के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा की बृजेश का शव कुएं के अंदर रस्सी से फंदे पर लटका है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि बृजेश कुछ समय पहले घर छोड़कर झांसी भाग गया था। परिवार वाले ही उसे खोज कर घर लेकर आए थे, इसके बाद से उसका शिवपुरी में इलाज भी चल रहा था। मृतक का एक पुत्र एवं एक पुत्री भी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।