दिनारा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा कस्बे की सीमा उत्तर प्रदेश से लगी है। उत्तर प्रदेश के झांसी से शिवपुरी जिले में जीएसटी चोरी करके सामान की सप्लाई की जा रही है। जीएसटी टीम की रविवार को दिनारा में छापामार कार्रवाई में तीन पहिया तीन लोडिंग गाड़ियां पकड़ी हैं। दो परचून व एक एसी से भरी गाड़ी का ई-वे बिल नहीं था। एसी वाली लोडिंग गाड़ी का 85 हजार रुपए जुर्माना वसूला है।
ग्वालियर से राज्य जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर अवनीश उपाध्याय ने रविवार को दिनारा पहुंचकर तीन पहिया लोडिंग गाड़ियों की धरपकड़ कर दी। उत्तर प्रदेश के झांसी से दो लोडिंग गाड़ियों से परचून का सामान और तीसरी गाड़ी में एसी भरकर शिवपुरी जिले की सीमा में लाए जा रहे थे। दिनारा में अशोक होटल तिराहे पर तीन गाड़ियां पकड़े जाने के बाद जीएसटी का आकलन किया गया।
जिस गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक सामान के रूप में एसी भरे थे, उसकी कीमत 1.96 लाख रु. निकली। 28% जीएसटी का दो गुना की कार्रवाई कर 85 लाख रु. का जुर्माना जमा करा लिया है। वहीं दो लोडिंग में परचून का सामान भरा है, जिसकी राशि की गणना की जा रही है। निर्धारित जीएसटी के आधार पर जुर्माना अधिरोपित कर राशि जमा की जाएगी।