SHIVPURI NEWS - पिछोर विधायक ने बनाया प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन में अपना प्रतिनिधि, अब तक 38

Bhopal Samachar

पिछोर। पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी मप्र के इकलौते विधायक होंगे जो अपने प्रतिनिधियों की संख्या का शतक लगाने की बात कह रहे हैं। उन्होंने अब तक 38 प्रतिनिधि नियुक्त भी कर दिए हैं। अब उन्होंने आबकारी विभाग में प्रतिनिधि बनाने के साथ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन में भी अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया है। किसी प्राइवेट संस्था में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने का संभवतः यह पहला पहला मामला है। विधायक प्रीतम लोधी 2 महीने पहले तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने पुलिस थाने में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त कर दिए थे।

इसकी खासी चर्चा रही थी क्योंकि लोधी से पहले किसी विधायक द्वारा पुलिस थानों में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त करने का मामला सामने नहीं आया था। अब विधायक लोधी ने आबकारी विभाग में रंजीत रहोरा को, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग पिछोर में इमरत आदिवासी को, कौशल विकास रोजगार विभाग खनियाधाना में मदन सोनी को, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग खनियाधाना में कल्पना जाटव को, सामाजिक न्याय में विवेक राजोरिया को अपना प्रतिनिधि बनाया है। खास यह है कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पिछोर में मनीष लोधी को विधायक प्रतिनिधि बना दिया गया है।

पिछोर विधायक ने कहा- मुझे तो पूरा शतक लगाना है

मीडिया ने जब विधायक लोधी से पूछा कि वे नि प्रतिनिधि बनाएंगे तो वह बोले- अब तक 38 प्रतिनिधि ही बने हैं। मुझे तो पूरा शतक लगाना है। जब उनसे पूछा कि क्या निजी संस्थानों में प्रतिनिधि बनाना उचित है। इस पर उनका जवाब था, हमें हर जगह की परेशानियों का निराकरण करना है, इसलिए सब जगह प्रतिनिधि बनाना जरूरी है।