SHIVPURI NEWS - पारा 36 डिग्री के पार, सताने लगी है अब गर्मी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर में दिन व रात के पारे में काफी उछाल आ गया है। दिन का तापमान सोमवार को 36 डिग्री पार चला गया। वहीं चौबीस घंटे में रात के पारे में 3.1 डिग्री उछाल दर्ज किया गया है। आसमान साफ रहने से मंगलवार को तापमान और ऊपर जा सकता है।

शिवपुरी शहर में सोमवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री व न्यूनतम 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री व न्यूनतम 16.8 डिग्री सेल्सियस था। दो दिन पहले अधिकतम पारा 33.5 डिग्री था, जो 48 घंटे में 2.7 डिग्री ऊपर आ गया है। चौबीस घंटे में रात का पार भी ऊपर आ गया है।

पारा 36 के पार होने के कारण अब गर्मी सताने लगी है। हालांकि सुबह और शाम गर्मी का अहसास अभी कम हो रही है लेकिन दोपहर के समय अब घरो और ऑफिस में पंखे चलने लग है आमजन अपने कूलर निकालने की तैयारी कर रहा है। वह इस नर्म गर्म मौसम में मच्छरों का आतंक शुरू हो चुका है।