SHIVPURI NEWS - तोमर एंड कंपनी द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों का शोषण, सैलरी से प्रतिमाह 30% की मांग

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज एक सिक्योरिटी गार्ड शिकायत लेकर पहुंचा, उसने बताया कि मैं आडट सोर्स के माध्यम से केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी में विभिन्न पदों पर कार्यरत होकर कार्य करता हूं,लेकिन ठेकेदार द्वारा मुझसे व अन्य सफाई कर्मी तथा सिक्योरिटी गार्ड से सैलरी से कुछ पैसों की मांग की जा रही हैं कि तुम लोग 18 हजार रुपये में से 6 हजार रुपये हमें देंगे,नहीं तो तुम्हारी नौकरी चली जायेगी। जिस पर से हमने शिकायत दर्ज की,लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं की गई।

केन्द्रीय विद्यालय आईटीबीपी कैम्पस शिवपुरी के सिक्योरिटी गार्ड दीपक शाक्य ने बताया कि मेरे साथ स्कूल में अन्य सिक्योरिटी गार्ड दीपक शाक्य,गिर्राज जाटव, तथा सफाई कर्मचारी आकाश, ,सोनम बाई सफाई कर्मचारी,रंजीत सफाई कर्मचारी,नरेश शाक्य माली,महेश कुशवाह माली भी कार्य करते हैं। सिद्धेश्वर सिक्योरिटी सर्विसेज, मुरैना के संचालक वीर सिंह तोमर एवं उसके कर्मचारी जितेन्द्र वर्मा द्वारा हम लोगों की निर्धारित वेतनों में से अनधिकृत रूप से रुपयों की मांग करने की जा रही हैं।

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि हम विगत 8-10 वर्षों से कुशलतापूर्वक अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। यही हमारी आजीविका का साधन है। हमारे कार्य एवं व्यवहार में कोई कमी नहीं रही है कभी कोई शिकायत नहीं रही है। इसकी पुष्टि केन्द्रीय विद्यालय शिवपुरी म०प्र० के प्राचार्य जी से अथवा अन्य स्टाफ से पूछ कर की जा सकती है। हमारी वेतन सीधे हमारे बैंक खातों में जमा होते हैं। यह कि वर्तमान आउटसोर्स एजेंसी सिद्धेश्वर सिक्योरिटी सर्विसेज, मुरैना, म०प्र० के संचालक वीर सिंह तोमर एवं उसके कर्मचारी जितेन्द्र वर्मा द्वारा हमसे हमारी वेतन में से लगभग 30 प्रतिशत कमीशन की डिमांड कर रहा है। सिक्योरिटी गार्ड की वेतन 18 हजार रुपए है वह हमसे 6 हजार की रिश्वत की प्रति महीने कर रहा है। वही सफाई कर्मचारी और माली से 2 हजार की मांग कर रहा है।

 हमारे द्वारा रिश्वत नहीं देने पर न सिर्फ हमें पद से पृथक करने की धमकियां दी जाती रहीं हैं बल्कि गिर्राज जाटव सिक्योरिटी गार्ड व दीपक शाक्य सिक्योरिटी गार्ड को पद से हटा भी दिया गया है जिससे हमारे परिवारों के समक्ष उदर पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। अब अन्य शेष कर्मचारियों को भी धमकियां दी जा रही हैं कि हमें राशि नहीं दी तो पद से हटा देंगे। हमारे द्वारा इसकी शिकायत प्राचार्य, केन्द्रीय विद्यालय शिवपुरी के समक्ष की गई है।