शिवपुरी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में संचालित हो रही दो अवैध क्लीनिकों पर छापामार कार्रवाई कर सील कर दिया। इसके साथ ही क्लीनिक पर मिले एक्सपायरी डेट की फूड सामग्री को तत्काल प्रभाव से विनिष्टि करण किए जाने के निर्देश दिए। क्लीनिक संचालक को नए सिरे से नियमानुसार पंजीयन कराने होंगे इसी के बाद उनके क्लीनिक खोल सकेंगे। कलेक्टर चौधरी ने जिले में संचालित हो रही अवैध क्लीनिकों के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसके परिपालन में स्वयं सीएमएचओ डॉ संजय ऋषिश्वर के नेतृत्व में जिला मलेरिया अधिकारी लालजू शाक्य, एएसओ आईपी गोयल, फार्मासिस्ट सोमनाथ गौतम की चार सदस्यीय टीम बनाई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर ने बताया कि कलेक्टर रवीन्द्र कुमार घोसीपुरा में एक अन्य क्लीनिक पर कार्रवाई सीएमएचओ ने घोसीपुरा में ही संचालित एक अन्य क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई की। इसमें संचालक माधोगिरी गोस्वामी द्वारा क्लीनिक पंजीयन सहित आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न करने के कारण सील कर दिया गया।
इसमें शिवपुरी शहरी क्षेत्र के घोसीपुरा में संचालित हो रही मान्या क्लिनिक पर छापामार कार्रवाई की जिसके संचालक राजेन्द्र शाक्य से क्लीनिक पंजीयन के दस्तावेजों के साथ उपचार करने के वैध दस्तावेजों की मांग की गई, लेकिन वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके अतिरिक्त उनके क्लीनिक पर आयुर्वेदिक फूड सामग्री भी रखी हुई थी। इसमें पैकिंग सामग्री एक्सपायरी डेट की थी। इस सामग्री का परीक्षण कराया।