शिवपुरी। शिवपुरी जिले को बुधवार को पेश हुए प्रदेश सरकार के बजट में कई बड़ी सौगात मिली हैं। शहर की हवाई पट्टी एयरपोर्ट में तब्दील होगी। इसके लिए सरकार ने बजट रखा है, हालांकि बजट की राशि नहीं खोली गई है। इसके अलावा दो बड़े पुल व बदरवास क्षेत्र की कुछ सड़कों की भी सौगात मिली है। इतना ही नहीं बजट में प्रदेश के चार मेडिकल कॉलेजों के लिए 562 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। इसमें शिवपुरी का मेडिकल कॉलेज भी शामिल है।
शिवपुरी की हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में तब्दील कराने के लिए पिछले कुछ महीनों से केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया काफी प्रयास कर रहे थे। एयरपोर्ट बनने से यहां से छोटे विमानों की घरेलू उड़ानें संचालित होंगी। इसके अलावा बदरवास क्षेत्र में भी कुछ मार्ग जर्जर हालत में थे, उनके लिए स्थानीय विधायक महेन्द्र यादव ने कई बार सीएम से चर्चा की। इसके बाद से चंदौरिया से श्यामपुरा रोड 205.36 लाख, बारई दे गुढाल मंदिर 105.02 लाख, केलधार सड़क, प्रधानमंत्री सड़क टोरिया तक 208.86 लाख, दौलतपुर से खाईखेड़ा सड़क 191.10 लाख, बिजरौनी बायपास सड़क 156.70 लाख, कुहरीआ से बांगरौद सड़क वाया पिपरौदा 313.41 लाख, सिंघारई माता मंदिर से चक्क सड़क 104.43 लाख स्वीकृत हुई है।
आहार की राशि दोगुनी
प्रदेश सरकार ने आज के बजट में गोशालाओं को मिलने वाले अनुदान को बढ़ा दिया है। इसमें पहले एक गाय के आहार के लिए 20 रुपए मिलते थे, इस सरकार ने बढ़ाकर 40 रुपए कर दिया है। इससे जिले में दो सैकड़ा से अधिक गौशाला को मजबूती मिलेगी। अभी कई गोशालाएं ऐसी है जहां बजट कम होने से मवेशियों को पर्याप्त आहार नहीं मिल पाता था। अब राशि दोगुनी होने से गोशालाओं का संचालन करने वाली संस्थाओं को काफी राहत मिलेगी।
सरकार ने दूसरी घोषणा दूधियों के लिए की है। इसमें दुग्ध संघ को जो दूधिए सीधे दूध देंगे, उनको सरकार 5 रुपए लीटर के हिसाब से अलग से बोनस का भुगतान करेगी। इस 5 रुपए लीटर अलग से मिलने के बाद जो मवेशी पालक है, उनको आर्थिक मजबूती मिलेगी।
सिंध नदी पर दो पुलों के लिए 66 करोड़
सिंध नदी पर दो पुलों के निर्माण के लिए 66 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इनमें निहायला से दोनी के बीच 49 करोड़ 23 लाख रुपए की राशि से एक पुल और खदेड़ा से सूंड की तरफ 17.78 करोड़ रुपए से एक अन्य पुल बनाया जाएगा। इन पुलों के बनने से ग्रामीण क्षेत्रों को बड़ी राहत मिलेगी और आवागमन में सुविधा होगी।