SHIVPURI NEWS - एयरपोर्ट के लिए शिवपुरी प्रशासन का सोशल इम्पैक्ट, जनमानस 24 मार्च को ​आमंत्रित

Bhopal Samachar
2 minute read

शिवपुरी। शिवपुरी शहर की हवाई पट्टी अब एयरपोर्ट में करवर्ड होने वाली है। शिवपुरी में एयरपोर्ट बनाने के लिए 621 बीघा जमीन की आवश्यकता है। इसलिए अब भूमि का अधिग्रहण किया जाऐगा। जमीन अधिग्रहण करने में कोई परेशानी नहीं आए इसलिए एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित होने वाली जमीनों के संबंध में जनता से सुझाव मांगे जाने हैं। प्रशासन ने 24 मार्च को सामाजिक समागार (सोशल इम्पैक्ट) के लिए लोगों को सुनवाई के लिए आमंत्रित किया है। लोगों के सुझाव लेकर शासन को भेजा जाएगा।

जानकारी के मुताबिक मौजूदा हवाई पट्टी की जगह एयरपोर्ट बनाने की तैयारी चल रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 123.389 हेक्टेयर यानी 621 बीघा जमीन की मांग रखी है। एयरपोर्ट बनाने से पहले शहर की जनता की सुनवाई कर उनके सुझाव व आपत्तियां लेना जरूरी है। उसी के तहत 24 मार्च की दोपहर 12 बजे से झांसी रोड किनारे फल मंडी में सामाजिक समागार (सोशल इम्पैक्ट) के लिए लोगों को बुलाया है। नागरिक अपने सुझाव प्रशासन के सामने रखेंगे, जिन्हें शासन को उपलब्ध कराया जाएगा। जनता के साथ व्यापारी वर्ग में इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी खुशी का माहौल बना हुआ है।

जिन पर प्रभाव पड़ रहा है, वह अपनी बात रख सकते हैं

621 बीघा में बनने जा रह एयरपोर्ट के लिए राजस्व विभाग की 57.548 हेक्टेयर जमीन, टाइगर रिजर्व की 36.464 हेक्टेयर एवं निजी भूमि 24.841 हेक्टेयर और सामान्य वन मंडल की 4.536 हेक्टेयर भूमि शामिल है। निजी भूमि अधिग्रहण को लेकर यदि किसी को आपत्तियां है या फिर एयरपोर्ट बनने से किसी के ऊपर प्रभाव पड़ रहा है तो वह अपनी बात सुनवाई के दौरान रख सका है।

एयरपोर्ट से शिवपुरी में पर्यटन बढ़ेगा

एयरपोर्ट बनने से शिवपुरी प्रदेश की आंतरिक हवाई सेवा से जुड़ जाएगा। ग्वालियर, भोपाल, इंदौर सहित अन्य महानगरों तक हवाई यात्रा की जा सकेगी। विदेशी सैलानी भी आसानी से आ सकेंगे। बता दें कि शिवपुरी में टाइगर आने के साथ ही माधव टाइगर रिजर्व बन गया है। इस कारण पर्यटन बढ़ेगा और व्यापार के साथ रोजगार के बढ़ेगा।

लोग अपनी बात रख सकते हैं

प्रस्तावित एयरपोर्ट के संबंध में 24 मार्च की दोपहर 12 बजे सोशल इंपैक्ट के तहत लोगों को सुनवाई के लिए बुलाया है। प्रोजेक्ट को लेकर कोई प्रभाव पड़ता है तो वह अपनी बात रख सकते हैं। लोगों की बात ऊपर तक भेजी जाएगी।  ममता शाक्य, डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी