SHIVPURI NEWS - जिले में 23 साल के युवक की कुत्ते से काटने से मौत,रेबीज की पुष्टि

Bhopal Samachar

हार्दिक गुप्ता कोलारसनामा। शिवपुरी जिले में एक 23 साल के युवक की कुत्ते से काटने से मौत हो गई। मामला कोलारस अनुविभाग के डेहरबारा गांव का बताया जा रहा है। युवक को कुत्ते ने हाथ में काटा था उसने डेहरबारा के एक झोलाछाप डॉक्टर के यहां इलाज कराया था। युवक को रेबीज की पुष्टि की गई है,युवक को इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया था जहां उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार तेंदुआ थाना सीमा में आने वाले गांव डेहरबारा में निवास करने वाले
नितेश रावत उर्फ गोलू पुत्र खेरू रावत उम्र 23 वर्ष शाम के समय अपने खेत पर जा रहा था,तभी अचानक से एक कुत्ते ने उसे हाथ मे काट लिया। युवक ने स्थानीय स्तर पर झोला छाप डॉक्टर से इलाज करा लिया था। युवक के चाचा गिर्राज धाकड़ ने बताया कि प्राइवेट क्लीनिक पर युवक को इंजेक्शन लगाया था और हाथ में पट्टी की गई थी। युवक का घाव कुछ दिनो में भर गया और वह स्वस्थ हो गया था।


एम्स दिल्ली में युवक की मौत
बताया जा रहा है कि युवक को कुछ दिन बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी,युवक मतिभ्रम का शिकार हो रहा था। नितेश को परिजन उसे ग्वालियर ले गए जहां ग्वालियर में इलाज के दौरान उसे रेबीज की पुष्टि हुई थी। ग्वालियर में नितेश के स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के कारण उसे एम्स दिल्ली रेफर किया गया था जहां उसकी शनिवार की देर शाम मौत हो गई।

आशीष व्यास बोले कुत्ता भी मर गया
इस मामले मे कोलारस बीएमओ आशीष का कहना है कि युवक ने कुत्ते के काटने की बात को छुपाया था उसने कहा कि कटीली झाडी में फस गया था,और उसने समय पर रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाया था। वही युवक को भेड़ चराने वालों के कुत्ते ने काटा था कुत्ते की भी मौत हो चुकी है,परिजन उसे ग्वालियर ले गए थे जहां से उसे एम्स दिल्ली रेफर किया गया था जहां उसकी मौत हो गई।  युवक के चाचा गिरिराज ने बताया कि युवक का मानसिक संतुलन खराब हो गया था वह एक ही चीज को बार बार दोहरा रहा था।

यह होते है जान लेवा रेबीज के लक्षण
रेबीज के कई लक्षण होते है यहां आवारा जानवरों के काटने के बाद लार से संक्रमण पैदा होता है। किसी भी जानवर के काटने से रेबीज होता है जो मांस का भक्षण करता है। अगर कोई व्यक्ति रेबीज से संक्रमित है और वह किसी को काट ले तो उससे भी रेबीज होने का खतरा होता है। एक शोध के अनुसार दूध देने वाले जानवरों को कोई जंगली जानवर काट ले तो उसे भी रेबीज हो सकती है ऐसे जानवर का कच्चा दूध नही पीना चाहिए। रेबीज में इंसान सबसे पहले मतिभ्रम का शिकार होता है। इसलिए अगर आपको कुत्ता या कोई जंगली जानवर काट लेता है तो तत्काल डॉक्टरों की सलाह ले और रेबीज का टीके समय पर लगावाए।