SHIVPURI NEWS -नगर पालिका से 200 फाइलें गायब, CMO निलंबित करेगें जिम्मेदारों को

Bhopal Samachar

शिवपुरी। पटरी से उतरी नगर पालिका के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली सुधरने का नाम नहीं ले रही है। कर्मचारियों की कार्यप्रणाली के कारण नगर पालिका की निर्माण शाखा से 200 फाइलें गायब होने का आरोप शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद ने लगाया इसकी शिकायत सीएमओ सहित एसडीएम शिवपुरी को भी की है। अब सीएमओ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कर्मचारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर रहे है।

नवंबर 2024 में एई और सब इंजीनियर सहित शाखा प्रभारियों को नोटिस
सीएमओ इशांक धाकड़ ने नवंबर 2024 में निर्माण से संबंधित एई और सभी सब इंजीनियर व लिपिक सुरेश सोनी, दिनेश गुप्ता, संजय गुप्ता को नोटिस जारी किया था। जिसमें स्पष्ट लिखा है कि सरकारी दस्तावेज नष्ट करना, गायब करना या चोरी हुए तो अपराध दर्ज कराया जाएगा। पत्र की प्रतिलिपि भेजकर कलेक्टर, संयुक्त संचालक व अध्यक्ष को भी अवगत कराया गया। बता दें कि निर्माण कार्य सहित अन्य ठेकेदार नस्तियां सहित फाइलें अपने घर रखते हैं। दफ्तर से सरकारी दस्तावेज गायब करना अपने आप में अपराध है।

पार्षद ने कहा- निर्माण शाखा में 200 फाइलें नहीं
भाजपा पार्षद विजय शर्मा का कहना है कि उसने अपने वार्ड 20 में कराए गए निर्माण कार्यों की जानकारी मांगी है। परिषद बैठक से चार दिन पहले 7 मार्च को सीएमओ को पत्र लिखा, फिर भी निर्माण शाखा से नस्तियां सहित फाइल अवलोकन के लिए लाकर नहीं दीं। फाइलों के संबंध में एसडीएम शिवपुरी को भी पत्र लिखा है। नपा की शाखाओं से यदि अध्यक्ष या सीएमओ कोठी पर फाइल ले जाती हैं तो 24 से 48 घंटे में वापस आनी चाहिए।

निर्माण शाखा का दैवेभो कंप्यूटर ऑपरेटर को बाबू का चार्ज
1. दैनिक वेतन भोगी कंप्यूटर ऑपरेटर संजय गुप्ता को को नि निर्माण शाखा में बाबू का चार्ज सौंप रखा है। जबकि शाखा का चार्ज किसी सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी को मिलता है। पूछने पर संजय गुप्ता ने बताया कि तत्कालीन सीएमओ रणवीर सिंह ने चार्ज सौंपा था, तभी से कार्य संभाले हुए हूं।

2. दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी गौरव दुबे की नगर पालिका की अकाउंट शाखा में पोस्टिंग है। गौरव खुद को सहायक के रूप में बता रहे हैं, लेकिन अकाउंट शाखा की फाइलों की नस्तियों पर खुद हस्ताक्षर कर रहे हैं। जबकि अकाउंट शाखा का काम बहुत ही महत्वपूर्ण रहता है।

पहले ही नोटिस जारी कर चुके हैं, अब निलंबन करेंगे
मांगने पर तत्काल नस्तियां उपलब्ध नहीं होती, उन शाखा प्रभारियों को पहले ही नोटिस जारी कर आगाह कर चुका हूं। ऐसे लापरवाह अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ अब निलंबन की कार्रवाई प्रस्तावित कर रहे हैं। सेवा पुस्तिका व व्यक्तिगत नस्ती नियम विरुद्ध घर रखने पर भी कार्रवाई कर रहे हैं। पहले से जिन दैवेभो कर्मचारियों पर शाखा का चार्ज है, उनके खिलाफ एक्शन लेंगे।
ईशांक धाकड़, सीएमओ, नपा