शिवपुरी। शहर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में मध्य प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा राजमाता श्रीमंत माधवी राजे सिंधिया स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए 20 वी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा शामिल हुए और कै.राजमाता माधवी राजे सिंधिया को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सभी एथलीट खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने कहा कि निश्चित ही आज की यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आने वाले कल में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिवपुरी को एक नई पहचान दिलाएगी, एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय शर्मा और सचिव संजय शर्मा के निर्देशन व मार्गदर्शन में सभी एथलीट खिलाड़ियों को किट वितरण करते हुए उन्हें स्वावलंबी बनाने का भी अनुकरणीय कार्य किया गया है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी, इसलिए सभी एथलीट अपने खेल को बेहतर से और अधिक बेहतर कर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिवपुरी का नाम रोशन करें, यही शुभकामनाऐं है।
इसके साथ ही पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा व केन्द्रीय मंत्री सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय प्रभारी केपी परमार भी पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे और आयोजन में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश कार्य सदस्य व एथलेटिक्स एसोसिएशन अध्यक्ष विजय शर्मा ने की, मंचासीन अतिथियों का जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन सचिव संजय शर्मा के द्वारा माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया और सभी मंचासीन अतिथियों व खिलाड़ियों ने राजमाता माधवी राजे सिंधिया के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में अतिथियों में विजयी घोषित हुए खिलाड़ियों को किट और अन्य जिलों से खेल अधिकारियों को पुरस्कार और अतिथि गणों को स्मृति चिन्ह एथलेटिक्स एसोसिएशन ओर से प्रदाय किए गए। प्रतियोगिता का सफल संचालन सचिव जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन संजय शर्मा ने किया और आभार प्रदर्शन रिटायर्ड जिला खेल अधिकारी महेंद्र तोमर के द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर पूर्व पीटीआई बसंत शर्मा, वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां,भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष शिवम दुबे भाजपा नेता विजय परमार, मीडिया से पूनम पुरोहित, अनिल भैया व श्री पाण्डे जी व एथलेटिक्स कोच मृदुल शर्मा मोंटी उपस्थित रहे।
इन खिलाड़ियों का हुआ राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन मध्य प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा कै.राजमाता माधवी राजे सिंधिया स्मृति में 20वीं यूथ अंडर प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी में किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जिसमें वंश माहौर ने 110 किग्रा वजन हार्डले में द्वितीय स्थान जबकि निरंजन लोधी ने 5000मीटर रेस वॉक में द्वितीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा अन्य एथलीट खिलाड़ियों में जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए उनमें 1000 मीटर में अवधेश, गणेश, 400 मीटर में वंश मीणा, लांग जम्प में अबू स्पाले, प्रिंस परमार, 110 मीटर हार्डले में रवि प्रकाश, जैवलिंग थ्रो में कृष्णा चन्द्रा, शिवानी, हेप्टाथलॉन में पिं्रस परमार, नागर सिंह, 3000 मीटर पैदल चाल में रंजना यादव, कीर्ति पटेल एवं 1000 मीटर में आरती ढाबर प्रतिभागियों का चयन हुआ। यह चयनित प्रतिभागी आगामी समय में बिहार पटना में 10 मार्च से 12 मार्च तक होने वाली राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम का नेतृत्व करेंगे।