शिवपुरी। शिवपुरी-गुना के क्षेत्रीय सासंद देश के केबीनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सतनवाडा के एक युवक ने शिकायत की है। इस शिकायत के अनुसार उसके परदादा की जमीन को नकली विक्रेता बना कर फर्जी रजिस्ट्री करा ली,इस जमीन की कीमत 2 करोड रूपए बताई जा रह है। इस पूरे मामले मे खास बात यह है कि खसरा में जिस व्यक्ति का नाम दर्ज है उसका जन्म 1950 से पूर्व मे हुआ है। वही जिस व्यक्ति ने इस फर्जी रजिस्ट्री में विक्रेता बना है उसका जन्म 1961 में हुआ है। इस पूरे मामले में दो भाजपा नेताओ का भी नाम सामने आ रहा है। युवक ने आरोप लगाया है कि मंगल पाईप के संचालक गिर्राज मंगल ने इस जमीन को षडयंत्र पूर्वक कोडीयो में खरीदा है।
सतनवाडा कलां के रहने वाले राजेन्द्र बाथम पुत्र रामजीलाल बाथम ने बताया कि सतनवाडा कलां में मेरे पूर्वजों की पैतृक भूमि सर्वे न. 429, 430, 431.432, 433, 434, 435,436, 437, 438, 439, 650, 657 कुल किता 13 कुल रकवा 6.2900 हेक्टेयर जो शामिलाती खाता है। जिसमें से मेरे परदादा भागीरथ नाबालिग सरपस्त मां रमको ढीमर हिस्सा 1/7 भूमि के नाम से खसरा में सन 1950-1951 से सन 1979-1980 तक दर्ज है।
हमारे बुजुर्ग मजदूरी करते थे अभिनज्ञा के कारण लगातार भूमि में अपना नाम दाखिला नही करा पाए थे। इस जमीन पर हमारे पूर्वजो का ही नाम चलता रहा है। वर्तमान समय में हमारा परिवार इस जमीन पर खेती कर रहा है और यह हमारे परिवार का सयुकत खाता है।
इस फर्जी रजिष्ट्री के खेल में इस जमीन के हिस्सेदार भागीराथ नाबालिग सरपस्ती रमको ढिमर के नाम पर भागीरथ पुत्र रमेश बाथम उम्र 63 साल मालिक बनाकर इस जमीन की रजिष्ट्री करा ली। वर्तमान में जिस व्यक्ति के रजिष्ट्री मे विक्रेता के रूप में नाम दर्ज है वह ग्राम पनघटा मगरौनी तहसील नरवर जिला शिवपुरी है। इस व्यक्ति से हमारे परिवार से दूर दूर तक का नाता नही है। इस व्यक्ति की समग्र आईडी कमांक 136382482,वोटर कार्ड नंबर एसके0500348 है।
मालिक का जन्म सन 50 से पहले का है, लेकिन यहां
जबकि मेरे परदादा भागीरथ का नाम सन 1950-1951 के खसरा में भागीरथ ना.बा. सरपरस्त मां रमको ढीमर दर्ज है। इस हिसाब से मेरे परदादा का जन्म सन 1950 से पहले का है। जबकि फर्जी विक्रेता भागीरथ पुत्र अपरू बाथम निवासी पनघटा, मगरौनी तहसील नरवर जिला शिवपुरी की उम्र रजिस्ट्री दिनांक 12/11/2021 को 60 वर्ष दर्ज है. जो पूर्णरूप से फर्जी है। यह रजिस्ट्री दिनांक 12/11/2021 को उपपंजीयक कार्यालय शिवपुरी में करायी गई है।
युवक ने लागई महाराज से गुहार
सतनवाडा के युवक राजेन्द्र बाथम का कहना है इससे पूर्व मे इस फर्जी रजिष्ट्री के मामले की शिकायत शिवपुरी पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर शिवपुरी को की थी,लेकिन शिवपुरी के दो बडे भाजपा के नेता इस मामले मे गिर्राज मंगल का साथ दे रहे है इस कारण इस मामले को दावा दिया गया है। रजिष्ट्री कराने वाले व्यक्ति का हमारे परिवार से कोई संबंध नही है केवल नाम और जाति लगभग एक समान होने का इस गिरोह ने फायदा उठाया है।
इस व्यक्ति की समग्र आईडी भी अन्य परिवार की है और यह अज्ञात नही है ज्ञात है इससे पुलिस पूछताछ करती तो सारा मामला क्लीयर हो जाता लेकिन ऐसा नही हुआ है। इसलिए इस मामले की शिकायत हमारे लोकप्रिय और जनप्रिय सांसद और कैबीनेट मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से हमे पूरी उम्मीद है वह इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराऐगें और ऐसे भूमाफिया से हमारी रक्षा करेगें जो हम जैसे गरीबो की जमीनो को हडपना चाहते है।
अतः श्रीमंत महाराज साहब से मुझ गरीब प्रार्थी का विनम्र निवेदन है कि, अनावेदक विक्रेता भागीरथ पुत्र अपरू बाथम, केता गिर्राज पुत्र मोहनलाल मंगल एवं झूठे साक्ष देने वाले साक्षीगण बृजमोहन बाथम, अमोलकचंद चौधरी के खिलाफ कार्यवाही कर एफ.आई.आई. दर्ज कराने की कृपा करें।
इनका कहना है
यह बात सही है कि यह रजिष्ट्री कराई है यह रजिष्टी भागीरथ पुत्र रमेश बाथम से कराई गई है इसको विधिवत तय शुदा पैसा दिया हैं और भागीरथ पुत्र रमेश बाथम होने का प्रमाणिकरण तत्कालीन सरंपच और सकेट्री ने दिया है।