SHIVPURI NEWS - घर में घुसा सियार, खेल रहे बच्चे पर हमला, 2 बच्चों सहित 4 घायल, अस्पताल में भर्ती

Bhopal Samachar

बदरवास। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास जनपद के बरखेड़ा गांव में दिनदहाड़े घुस गया और एक घर में खेल रहे बच्चों पर हमला कर दिया। सियार के इस आक्रामक रुख के बाद चीख पुकार के बाद  मौके पर आए पिता व दादा को भी सियार ने काट लिया। आसपास के लोग इकट्ठे हुए तो सियार पास के जंगल में भाग गया। घायल बच्चों को बदरवास अस्पताल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बरखेड़ा निवासी आकाश जाटव उम्र 4 व उसकी बहन मीनाक्षी उम्र 2 साल बुधवार की दोपहर घर के आंगन में खेल रहे थे। तभी पाटौर से एक सियार नीचे कूदा और बच्चों पर हमला बोल दिया। बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर पिता जगदीश व दादा लटूरा दोनों वहां आए और सियार को भगाने का प्रयास किया तो उन्हें भी घायल कर दिया। बाद में शोरगुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हुए तो सियार भाग गया। घायल बच्चों व दादा को डायल 100 की मदद से इलाज के लिए पहले बदरवास फिर जिला अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि यह सियार पहले भी गांव के कुछ मवेशियों पर हमला कर उनका शिकार कर चुका है।

ग्रामीण भयभीत, नहीं जा पा रहे खेतों पर

ग्राम बरखेड़ा की जाटव बस्ती में आए दिन सियार के हमले की घटनाएं हो रही हैं। आज की घटना के बाद से तो ग्रामीण और ज्यादा दहशत में हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी फसलें खेत में काटने को खड़ी है, लेकिन डर व दहशत के मारे वह खेतों पर नहीं जा पा रहे। हम इस मामले में कई बार वन विभाग के अधिकारियों को बोल चुके है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।

आंखों के पास गहरे घाव है

दोनों बच्चों के आंखों के आसपास गहरे घाव हैं। इसलिए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
डॉ चैतन्य कुशवाह, बीएमओ, बदरवास

मामला गंभीर
मामला गंभीर है। प्रत्येक घायल को एक-एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता देते हैं। इसके अलावा बरखेड़ा में टीम भेजकर उस सियार को पकड़ने की कार्रवाई करेंगे। रवि पटेलिया, वन परिक्षेत्र अधिकारी बदरवास