SHIVPURI NEWS - लुटेरी दुल्हन कंपनी के 2 सदस्य गिरफ्तार, इस गैंग में 2 महिलाएं भी थी शामिल

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले की करैरा थाना पुलिस ने आज ऐसे 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो लोगों को शादी के नाम पर ठगी करते थे,यह गैंग अविवाहित पुरूषो को अपने जाल में फंसाती थी। इस गैग में 2 महिलाएं भी शामिल थी। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन की पूरी कंपनी को गिरफ्तार कर लिया है।  

करैरा थाने में बीते 11 जुलाई 2024 को फरियादी अशोक पुत्र मेवालाल प्रजापति उम्र 28 साल निवासी ग्राम गोरबर थाना खनियाधाना जिला शिवपुरी ने आरोपी रानी शर्मा उर्फ जामवती पाल निवासी ग्राम निचरौली टीला करैरा ,प्रीति लोधी  निवासी ग्राम तिहाई  थाना भौंती , एसपी राजा चौहान व रामस्वरूप शर्मा उर्फ परमाल सिंह चौहान निवासी ग्राम बिरौली थाना पिछोर के विरुद्ध  शादी के नाम पर शपथ पत्र तैयार कर 60,000 रुपये ठगे जाने की रिपोर्ट की थी।

आरोपी गणों ने धोखाधड़ी कर शादी का शपथ पत्र तैयार कराया एवं फर्जी आधार कार्ड की छायाप्रति दी ग्राम टीला की जामवती पाल ने रानी शर्मा निवासी गुना बनकर अशोक प्रजापति से शादी की  व परमाल सिंह चौहान निवासी बिरौली का रानी शर्मा का फर्जी पिता रामस्वरूप बना था  नकली दुल्हन व गैंग ₹60000 लेकर चंपत हो गई थी

 फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 502/24 धारा 318(4),338,336(3), 340(2),3(5) बीएनएस पंजीबद्ध किया  एवं विवेचना में लिया
उक्त प्रकरण में आज आरोपी एसपी राजा चौहान एवं परमाल सिंह चौहान निवासी बिरौली थाना पिछोर जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया पूर्व में  आरोपियों जामवती पाल निवासी निचरौली ,टीला हाल सरकारी अस्पताल के पास करैरा व प्रीति लोधी निवासी ग्राम तिंधारी थाना भौती को गिरफ्तार  किया जा चुका था। यह गैंग क्षेत्र के अविवाहित व्यक्तियों से शादी कराने के नाम पर ठगने का काम करता था
आरोपी गण की गिरफ्तारी  में सउनि शैलेन्द्र सिंह चौहान ,प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह यादव, आरक्षक राधेश्याम जादौन, सुरेंद्र रावत व हरेंद्र सिंह गुर्जर की मुख्य भूमिका रही।