शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वार्ड क्रमांक 07 के नरेश उर्फ छोटू योगी उम्र 29 साल ने अपने ही घर में एंगल से रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
सुसाइड नोट में कर्ज का जिक्र
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दो बैंकों से लिए गए कर्ज का जिक्र किया गया है। माना जा रहा है कि कर्ज की वजह से मानसिक तनाव में आकर नरेश ने यह कदम उठाया। नरेश की शादी अगले महीने 20 अप्रैल को होनी थी।
घटना के वक्त नरेश के बड़े भाई और भाभी होली के अवसर पर रिश्तेदारी में गए हुए थे। घर पर सिर्फ पिता और भाई के दो बच्चे थे, जो नीचे के कमरे में सो रहे थे। बीती शाम करीब 8 बजे नरेश दुकान से घर लौटा और ऊपर के कमरे में चला गया। सुबह जब पिता ने दरवाजा खोला, तो उसे फांसी के फंदे पर लटका पाया। घटना की सूचना मिलते ही कोलारस पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।