शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा में प्रत्येक आदमी को विधायक का दर्जा देने तुले विधायक प्रीतम लोधी के एक विधायक प्रतिनिधि ने इस्तीफा दे दिया है। विधायक लोधी के सबसे विश्वसनीय और पुराने साथी भाजपा नेता भानु जैन ने विधायक प्रतिनिधि से सोमवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस नगर पंचायत में वह प्रतिनिधि हैं वहां घोटाले का अंबार है और कहीं सुनवाई नहीं हो रही। ऐसे में प्रतिनिधि बने रहना नैतिकता के खिलाफ है और वह इस्तीफा दे रहे हैं।
खनियाधाना के भाजपा नेता भानु जैन ने बताया कि लोकसभा चुनाव के ठीक बाद पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने उन्हें विधायक प्रतिनिधि बनाया, नगर पंचायत में प्रतिनिधि होने के चलते उन्होंने प्रयास किया कि यहां की व्यवस्थाएं सुधरें। लेकिन लगातार वह इसमें नाकामयाब रहे। इसकी शिकायत उन्होंने विधायक और जनता निधियों से भी की लेकिन कोई हल नहीं निकला। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अब से कुछ दिन पहले खनियाधाना नगर पंचायत के लिए जो एक करोड़ की राशि नाला निर्माण के लिए स्वीकृत हुई थी, उस राशि को खुर्द-बुर्द कर दिया गया और नाला खुदवाने की जगह कोई दूसरे काम में यह राशि खर्च कर दी।
इसकी शिकायत पर एसडीएम पिछोर शिवदयाल धाकड़ ने मामले की पूरी जांच भी की और रिपोर्ट कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को भेज दी। पर आज दिनांक तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि नगरीय प्रबंधन इसके लिए सरासर दोषी है। वह किसी एक मद का पैसा किसी दूसरी जगह कैसे खर्च कर सकते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछले 5 दिनों से नगर पंचायत में नल नहीं खोले जा रहे हैं। जिससे यहां के निवासी परेशान है।
इस मामले को लेकर सीएमओ से कहा तो वह बोले कि मोटर खराब है। कुल मिलाकर जानबूझकर नगर पंचायत व्यवस्थाएं बनाने के बजाए व्यवस्थाएं खराब करने पर तुली है। इसलिए ऐसी परिषद में विधायक प्रतिनिधि रहने का कोई अर्थ नहीं, जहां मेरी कोई सुनवाई ही नहीं हो रही। जब विधायक प्रतिनिधि भानु जैन से मीडिया ने पूछा कि आखिर उन्होंने क्या पिछोर विधायक को इस संबंध में बता दिया और उनसे कोई आज बातचीत हुई तो जवाब में यह बोले नगर पंचायत की सभी हकीकत से विधायक प्रीतम लोधी अवगत हैं। आज उनका कोई भी फोन मेरे पास इस्तीफा देने के बारे में पूछने या इस्तीफा वापस लेने के बारे में नहीं आया है। इस संबंध में जब विधायक प्रीतम लोधी से उनके मोबाइल पर बात की तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।
मुझे जानकारी नहीं है
यह बात सही है कि नगर पंचायत के एक प्रकरण की हम जांच कर रहे थे। जिसमें नाले मद में आयी राशि का पैसा किसी दूसरे मद में खर्च कर दिया। इसकी रिपोर्ट हमने कलेक्टर को सौंप दी। विधायक प्रतिनिधि ने क्यों इस्तीफा दिया है, इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
शिवदयाल धाकड़, एसडीएम, पिछोर