शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय आज जनसुनवाई के दौरान एक 38 वर्षीय मंदिर की महिला पुजारिन शिकायत लेकर पहुंची,जहां उसने बताया कि मेरे साथ एक पशु चिकित्सक ने छेड़छाड़ कर दी थी,घटना करीब 15 महीने पहले की हैं। जिसके बाद मैं दिनारा थाना प्रभारी से पास शिकायत लेकर पहुंची थी जहां पशु चिकित्सक पर छेड़छाड़ की धारा 354 में मामला दर्ज कर लिया गया था,लेकिन जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। मैं कई बार थाने शिकायत लेकर पहुंची,कि सहाब डॉक्टर को गिरफ्तार करो,उसने मेरे साथ छेड़छाड़ की हैं। जिसके बाद न्यायालय ने भी डॉक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया,लेकिन 15 महीने बाद भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया हैं।
पीड़िता मंदिर पुजारिन ने बताया कि 15 महीने बाद भी डॉक्टर को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा हैं,जबकि वह पीड़िता को घर पर आकर राजीनामा की धमकियां दे रहा हैं,उसे पैसों का भी लालच दे रहा हैं।
यह था मामला
फूला माता मंदिर मौजा आवास दिनारा की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि 22 दिसंबर 2023 को सुबह 05 बजे करीब की बात है मैं पशु चिकित्सालय फूला माता मंदिर के पास गोबर लेने गई थी तभी सरकारी पशु अस्पताल के सामने बने कमरों के आगे लाइट का हीटर लगाकर डॉ.अक्षय द्विवेदी ताप रहा था मैं जैसे ही वहां सामने पहुँची तो अक्षय टुवेदी ने मुझे आवाज लगाकर कहा कि मधु आजाओ हीटर पर ताप लो तो मैं खड़ी रह गई तो वह मुझसे बोला कि चाय पी लो तो मैंने उससे कहा कि मुझे शुगर की बीमारी है मैं चाय नहीं पीती हूँ तो वह बोला कि शुगर की बीमारी निकलती है और एड्स की बीमारी लगती है।
हाथ पकड़कर ले गया,फिर करी छेड़छाड़-भाग कर बची पुजारिन
उसके बाद मैंने उससे कहा कि पापी किस तरह की बातें कर रहा हैं तुझे मैं भाई मानती हूं इतने में वह बोला कि मेरा दिमाग खराब हो रहा है तो मैंने उससे कहा कि तेरे मन में पाप आ गया है तू और कहीं प्रायश्चित कर इतने में वह बोला कि मैं डोलक वासियों को 50 रुपये में कई बार ले गया हूँ मैने उसका गलेवान पकड कर कहा कि मैं अपने पति को बताती हूँ तो उसने मेरा बुरी नियत से दाहिना हाथ पकडा व शरीर पर हाथ फेरा और कमरे की ओर ले जाने लगा मैंने हाथ छुड़ाकर डंडा के सहारे अपने घर पर पहुँची तो मैंने अपने पति से कुल्हाड़ी मांगी तो मेरे पति ने मुझसे कहा क्या काम है कुल्हाड़ी का तो मैंने अपने पति को अक्षय द्विवेदी द्वारा बुरी नियत से छेड़छाड़ व बदतमीजी करने की बात बताई तो मेरे पति अक्षय को देखने गए तो वह अपने कमरे से भाग गया था।
बहन कहता था पुजारिन को आरोपी
उसके बाद 23 दिसंबर 2023 को मेरे घर अक्षय द्विवेदी आया और मुझसे बोला कि वहिन मुझसे गलती हो गई मैं दंड के 11 हजार रुपये दे रहा हूँ मुझे माफ कर दो मैनें उससे कहा कि तुम्हारे दंड को माफ कानून करेगा मैंने अक्षय द्विवेदी का दंड कबूलने वाला वीडियो बना लिया है व वह दूसरी बार मुझसे 21 हजार रुपये देने को तैयार हो गया था। मैं तुम्हारे खिलाफ मेरे साथ की गई बुरी नियत से छेड़छाड़ की एफआईआर कराउंगी और वह मेरे घर से चला गया था। पीड़िता ने बताया कि जिसके बाद मैं दिनारा थाने पहुंची जहां पुलिस ने विवरण पर से अपराध क्रमांक 322/23 धारा 354,509 भा०द०वि० का कायम कर विवेचना में लिया गया।
एसपी को सौंपा आज एक और आवेदन
पीड़िता ने आज पुलिस अधीक्षक महोदय को आवेदन सौंपते हुए बताया कि मेरे साथ छेडखानी अक्षय द्विवेदी ग्राम दिनारा निवासी थाना दिनारा ने की थी जिस पर से अपराध कायम कर प्रकरण में चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया जा चुका है व जिसमें अभियुक्त अक्षय द्विवेदी फरार है व उसके गिरफ्तारी वारण्ट जारी किये जा चुके है। अक्षय द्विवेदी मुझपर राजीनामा करने हेतु दबाव डाल रहा है तथा 04 मार्च 2025 को अक्षय द्विवेदी व उसके दोनों लड़के एवं पत्नी सरोज मेरे घर दिनारा फूल माता मंदिर दिनारा पर आये थे व राजीनामा को दबाव बनाया मैंने राजीनामा करने से मना कर दिया तो अक्षय द्विवेदी नाराज हो गया और देख लेने की धमकी देकर चला गया।
15 महीने में कई बार दी महिला को धमकी, आज भी कर रहा हैं डॉक्टर परेशान
09 मार्च 2025 के सुबह 05 बजे की घटना है कि मैं फूल माता मंदिर पर पूजा पाठ कर रही थी उसी अक्षय द्विवेदी उसका लडका आशीष व छुन्नू उर्फ पारस एवं नौकर प्रजापति आये और मंदिर के झंडे में आग लगा दी व जिसके साथ झुमा झपटी की जिसकी रिपोर्ट मैंने पुलिस थाना दिनारा में की लेकिन रिपोर्ट नहीं ली व कोई कार्यवाही नहीं की हैं। उक्त अक्षय द्विवेदी का न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट है व उसके दोनों लड़के एवं पत्नी ने मेरे साथ 09 मार्च 2025 को आकर घटना कारित की है व मुझको जान से मारने की धमकी दी है जिसके विरूद्ध एफ.आई.आर कराई जावे व उक्त लोगो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाये।