काजल सिकरवार @ शिवपुरी। वर्तमान समय में बजट सत्र शुरू हो चुका है और आज विधानसभा का दूसरा दिन था। विधायकों को अपनी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं की आवाज और सरकार से सवाल जवाब करने का मौका विधानसभा में होता है। शिवपुरी जिले की पांच विधानसभा के विधायकों की बात करे तो सबसे ज्यादा असंतुष्ट विधायक कैलाश कुशवाह है,वह दूसरे नंबर पर शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन है और करैरा विधायक भी थोडे से नाराज है वही पिछोर और कोलारस के विधायक अपनी सरकार से संतुष्ट है और उनकी क्षेत्र में कोई समस्या नहीं है।
विधायकों की इस कार्यप्रणाली की पता विधानसभा में लगाए गए प्रश्नों से मिलता है। पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने विधानसभा के प्रथम चरण में 15 प्रश्न लगाए है,कोलारस कुशवाह ने 14 प्रश्न शिवपुरी जिले और उनकी विधानसभा से संबंधित हैं,वही एक प्रश्न खिचली नगर परिषद के विषय में पूछा हैं। वाहनों के अधिग्रहण में फर्जीवाड़ा करने के संबंध में। शिवपुरी जिले के स्कूलों में भवन बनवाये जाने एवं जर्जर भवनों की मरम्मत करवाये जाने के संबंध में। तहसील बदरवास के पुजारियों को मानदेय राशि माह मार्च 2023 से नहीं दिये जाने बावत्।
मत्स्य विभाग की विभागीय योजनाओं की जानकारी के संबंध में। बिजली के खंभे एवं ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने के संबंध में अनियमितता बावत्। नगर परिषद पोहरी/बैराड़/नरवर तथा मगरोनी में कराये गये निर्माण/विकास कार्य।अमृत सरोवर तालाबों के निर्माण एवं अनियमितता । मंडी बोर्ड द्वारा शिवपुरी जिले में भेजी गई विकास राशि के संबंध में। निजी विश्वविद्यालय/महाविद्यालय की मान्यता एवं स्थापना । सड़कों का रखरखाव एवं मरम्मत । शिवपुरी जिले में आपराधिक प्रकरण। कुलपति की नियुक्ति । फर्जी विक्रय पत्र से रजिस्ट्री । केन्द्र सरकार से प्राप्त अनुदान सामग्री/इक्यूपमेंट का क्रय । वाहनों के अधिग्रहण में फर्जीवाड़ा करने के संबंध में सरकार से प्रश्न पूछा है।
शिवपुरी के विधायक देवेन्द्र जैन ने 11 प्रश्न विधानसभा में लगाए है,यह प्रश्नो का विषय सूची को देखे तो नवग्रह एवं सत्यनारायण मंदिर शिवपुरी के अपूर्ण कार्य की राशि जारी किये जाने संबंधी। सनघटा सिंचाई परियोजना के निर्माण की प्रगति के संबंध में। शासकीय फिजिकल कॉलेज शिवपुरी में संचालित कोर्स के संबंध में। सरकुला मध्यम सिंचाई परियोजना। मंडी कॉम्पलेक्स एवं सी.सी. रोड निर्माण कार्यों हेतु राशि आवंटन । सहायक यंत्रियों को कार्यपालन यंत्री का प्रभार। शिवपुरी में सोलर सिस्टम के मामले में, शिवपुरी जिले में विद्युतीकरण कार्य,मनरेगा योजना के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्य स्वीकृत निर्माण कार्यो की लंबित राशि के भुगतान की जानकारी मांगी है वही बाल देखरेख संस्थाओं को केंद्र सरकार से अनुदान मिल रहा है।
वह करैरा विधायक रमेश खटीक ने एक मात्र प्रश्न विधानसभा में करैरा विधानसभा की 1407 शासकीय भूमि का आवंटन और अतिक्रमण के विषय को लेकर एक प्रश्न पूछा है वही कोलारस के विधायक महेंद्र रामसिंह यादव और पिछोर विधानसभा के विधायक प्रीतम लोधी ने बजट सत्र की विधानसभा 2025 के प्रथम चरण में एक भी प्रश्न नहीं पूछा है,इससे लगता है कि कोलारस और पिछोर में विधायक के अनुसार एक भी समस्या नहीं है।