SHIVPURI NEWS - पिछोर पुलिस की फिटनिस पर सवाल, 11 पुलिसकर्मियो के हाथ से फिसल गया तस्कर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पिछोर थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस तस्कर से 30 शराब की पेटी जब्त करने की कार्यवाही की है,वही इस कार्यवाही में 1 तस्कर पुलिस के हाथ फिसल गया। पुलिस ने  अपने प्रेस नोट मे बताया कि इस कार्यवाही को अंजाम देने के लिए पिछोर पुलिस थाने के टीआई सहित 11 पुलिसकर्मीयो की टीम गई थी,पहले पढे पुलिस की कार्यवाही

एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने अवैध 30 पेटी शराब के साथ एक आरोपी आकाश राय, पुत्र निर्मल राय (27 वर्ष), निवासी बड़ौरा चौराहा, थाना बबीना, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। वहीं, दूसरा आरोपी जितेंद्र लोधी, निवासी गरेठा, पुलिस कर्मियों के सामने से ही भागने में सफल रहा।

पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में कुल 270 लीटर देशी प्लेन शराब बरामद की गई है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 1,20,000 रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही, एक मारुति सुजुकी ईको वैन को भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 3,00,000 रुपये है। इस प्रकार, कुल मिलाकर लगभग 4,20,000 रुपये का माल पुलिस ने जब्त किया।

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि इस कार्रवाई में शामिल सभी 11 पुलिसकर्मियों को सराहनीय कार्य के लिए तैनात किया गया था। इस टीम में शामिल उल्लेखनीय पुलिसकर्मी निम्नलिखित हैं:

1. थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई  
2. उनि अजय मिश्रा  
3. सउनि अरविंद सगर  
4. प्रआर भूपेन्द्र तोमर  
5. प्रआर संतोष यादव  
6. आर देशराज गुर्जर  
7. आर हाकिम वर्मा  
8. आर अरुण मेवाफरोश  
9. आर धर्मेन्द्र लोधी  
10. आर जितेन्द्र गुर्जर  
11. आर बचान सिंह तोमर  

अगर इस प्रेस नोट पर गौर करे तो एक पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है वही एक शराब का तस्कर पैदल ही भाग गया। पिछोर पुलिस का इतना भारी भरकम बल इस कार्यवाही के लिए निकला था। एक तस्कर पैदल भाग गया तो पिछोर पुलिस की फिटनिस पर सवाल खडा हो रहा है। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।