शिवपुरी। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्म और तप कल्याणक पर 23 मार्च, रविवार को माधव चौक पर एक भव्य आयोजन होगा। यह आयोजन शिवपुरी के इतिहास में पहली बार 111 मंडलीय 48 दीपकों से आराधना के साथ किया जाएगा। मुनि मंगलानंद जी महाराज और मुनि मंगल सागर जी महाराज के सानिध्य में यह कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसे ब्रह्मचारी भैया मनोज लल्लन (जबलपुर) और ब्रह्मचारी भैया डॉ. नीलेश जैन के निर्देशन में संपन्न किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत आदिनाथ जिनालय शिवपुरी पर मुनि द्वय के सान्निध्य में प्रातः 8:30 बजे मंगल प्रवचन से होगी, उसके बाद 9:30 बजे से 2 पहिया वाहनों से विशाल धर्म प्रभावना रैली निकाली जाएगी। यह रैली आदिनाथ जिनालय से प्रारंभ होकर पार्श्वनाथ जिनालय, पुरानी शिवपुरी, गुरुद्वारा रोड, छत्री जैन मंदिर, माधव चौक, गांधी चौक, सदर बाजार, चंद्रप्रभु जिनालय, कस्टम गेट, कोतवाली रोड, महावीर स्वामी कीर्ति स्तंभ, महावीर स्वामी मार्ग, कोर्ट रोड, पार्श्व नाथ श्वेतांबर जैन कांच मंदिर, गांधी चौक, माधव चौक से होते हुए महावीर जिनालय, महल कॉलोनी शिवपुरी पर समाप्त होगी, जहां ध्वजारोहण के साथ रैली का समापन होगा। दोपहर में आदिनाथ जिनालय पर महिला मंडलों द्वारा बधाई और भजन कार्यक्रम होगा।
राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ शिवपुरी के संयोजक चौधरी हरिओम ने बताया कि यह संपूर्ण कार्यक्रम सकल जैन समाज एवं सभी महिला, पुरुष और युवा संगठनों के सहयोग से शिवपुरी में पहली बार विशाल स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। रात्रि में 7 बजे, माधव चौक पर 111 मंडलों द्वारा 48 दीपकों से ऋषभदेव जी की आराधना भक्तामर पाठ के साथ की जाएगी। इस कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए जैन समाज शिवपुरी और राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ शिवपुरी की एक समिति का गठन किया गया है।