शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज एक पिता अपनी प्रताड़ित बेटी को लेकर शिकायत करने पहुंचा,पिता ने बताया कि मेरी बेटी का विवाह मैंने धूमधाम से किया था,आज पूरी 3 साल शादी को हो चुके हैं और उसका ढाई साल का एक बेटा भी हैं,लेकिन उसके ससुराल जान अब मेरी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं और उसे घर से भगा दिया हैं। पिता ने बताया कि मेरी बेटी ने अपनी पसंद के लड़के से लव मैरिज की हैं।
जानकारी के अनुसार शिवानी जाटव पुत्री संजीव जाटव निवासी ग्राम भौती तहसील
पिछोर विधानसभा के भौंती कस्बे में निवास करने वाली शिवानी जाटव पुत्री सजीव जाटव ने बताया कि उसकी शादी अनिमेष आदर्श माथुर पुत्र आदित्य प्रकाश माथुर (शासकीय सेवक) निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी शिवपुरी, जिला शिवपुरी के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार 21 नवंबर 2021 को शिवपुरी लॉज से संपन्न हुई थी। जिसमें मेरे माता पिता द्वारा अपनी हैसियत के अनुसार शादी में संपूर्ण घर गृहस्थी का सामान एतं सोने व चांदी के जेवर, कपडे, पल्सर मोटरसाइकिल एवं नगदी हजार रूपये दिये थे। मेरे व पति के संसर्ग से एक लड़का अहान माथुर आयु 2 साल का हैं।
कुछ दिन रखा था मुझे ठीक-अब कर रहे हैं प्रताड़ित
पीड़िता ने बताया कि मेरे ससुराल जनों ने शादी के बाद कुछ दिनों तक मुझे ठीक ठाक रखा, इसके बाद मेरे पति अनिमेष आदर्श माथुर, ससुर आदित्य प्रकाश अभिनव माथुर, सास राजकुमारी माथुर, जेठ पूरनचंद माथुर, जेठानी पिस्ता माथुर व इनके लडके राजेश माथुर और संजय उर्फ संजू माथुर द्वारा मुझ को आये दिन मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान प्रताड़ित कर अवैध रूप से दस लाख रुपये व एक फोर व्हीलर गाडी की मांग की जाने लगी।
पैसे देने के बाद भी प्रताड़ित करते रहे मुझे ससुराली
जब मैंने मना किया तो मेरे साथ गाली गलोच कर मारपीट की जाने लगी और झूठे आरोप लगाने लगे और मुझ को खर्चा के लिए रुपये न देना व खाने पीने न देना चालू कर दिया और मेरे सोने व चांदी के जेवर छीन लिये। इस संबंध में मैंने अपने माता पिता को बताया तो उनके द्वारा पति एवं उक्त लोगों को समझाइश दी लेकिन उनकी कुछ समझ में नहीं आया और मुझसे लगातार दहेज की मांग की जाने लगी तब मेरे पिता ने मेरे पति को 2,00,000 रुपये व समय समय 5-5, 10-10 हजार रुपये दिये लेकिन इसके बाद भी मुझ को परेशान प्रताड़ित करते रहे।
इंदौर हो गया ससुर का ट्रांसफर
सोनम ने बताया कि जब मैं रक्षाबंधन पर अपने मायके गई थी तब मेरे ससुर जो कि शासकीय शिक्षक है उनका इंदौर में ट्रांसफर हो गया था तो सास ससुर व पति द्वारा घर का संपूर्ण सामान भरकर इंदौर चले गये है और मुझे व मेरे बच्चे को अकेला छोडकर चले गये।
जान से मारने की दे रहे हैं ससुराल वाले धमकी
पीड़िता ने बताया कि मेरे ससुरालजन मुझको फोन कर जान से मारने की व घर से एवं जमीन-जायदाद से बेदखल करने की धमकी दे रहे है और बोल रहे है कि तू हमारा मकान खाली 'करके चली जा नहीं तो तुझे व तेरे बच्चे को जान से मार देगें जिससे प्रार्थिया व मेरे परिवार वाले काफी भयभीत बने हुए हैं, उक्त लोग मेरे व मेरे बच्चे के साथ कभी भी कोई घटना घटित कर सकते है, इसलिए उक्त लोगों को थाने पर बुलवाय जाकर इनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किया जाना व मेरी एवं बच्चे की जानमाल की रक्षा किया जाना आवश्यक है।