शिवपुरी। शिवपुरी शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में आज एक पति-पत्नी शिकायत लेकर पहुंचे कि हमारे साथ गांव के कुछ दबंगों ने मारपीट की है,महिला ने बताया कि मेरा पति एक दुकान पर बैठा हुआ था तभी गांव का एक युवक आया और कहने लगा कि मुझसे दादा बोल,मेरा पति कुछ नहीं बोला तो उन लोगों ने मेरे पति के साथ मारपीट कर दी,जिससे मेरे पति का हाथ फैक्चर हो गया तथा सिर में भी टांके आये हैं,इस संबंध में हम बामौरकला थाने पहुंचे तो हमसे 20 हजार रुपयों की मांग की जा रही है। तथा हमारी शिकायत दर्ज नहीं की जा रही हैं।
खेद सिंह आदिवासी पुत्र रतन आदिवासी निवासी ग्राम दिदावनी थाना बामौरकलां तहसील खनियाधाना ने बताया कि मेरे साथ जितेन्द्र लोधी, राघवेन्द्र लोधी, हनुमत लोधी तीनो ने मिलकर 27 फरवरी 2025 को मारपीट कर जाति सूचक गालियां दी उस मारपीट में मेरे सिर में टांके लगे हुए हैं और फसली फैक्चर है और पैर में भी चोट आई है मेरी बामौर थाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई एवं थाने में थाना प्रभारी द्वारा मेरे द्वारा राशि 20 हजार रूपयों बतौर एफआईआर दर्ज करने हेतु मांग की जा रही है और मेरा इलाज उप स्वास्थ्य केन्द्र खनियाधाना में चल रहा है। जिसमें आज दिनांक तक गंभीर हालत में भर्ती है।
पीड़ित ने बताया कि आज 11 मार्च 2025 में अपने ग्राम से शिवपुरी आ रहा था तभी आरोपी गणों द्वारा रोककर मेरे साथ व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की गई एवं मेरी पत्नी को 10 दिन तक बंधक बनाकर रखा जिसमें मेरी पत्नी बमुश्किल अपनी जान बचाकर गाँव के कुछ सदस्यों के साथ अपने घर पहुँची, और मुझको आरोपी गणों द्वारा धमकी भी दी गई कि तुम हमारा कुछ नहीं कर सकते हो हमारा तो विधायक बैठा हुआ है। इस घटना के बाद मैं व मेरे परिजन सदमे एवं दहशत में है एवं हम लोगों को अपनी जानमाल का खतरा बना हुआ हैं। जिस कारण हम लोग काफी डर एवं दहशत में अपना जीवन यापन कर रहे है और पुलिस द्वारा हमारी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।