शिवपुरी। जिले में हुई 5वीं व 8वीं बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के लिए डाइट को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। डाइट प्राचार्य एमयू शरीफ की निगरानी में 7 मार्च से मूल्यांकन कार्य चल रहा है, लेकिन मूल्यांकनकर्ताओं के न पहुंचने से मूल्यांकन कार्य प्रभावित हो रहा है।
डाइट के मूल्यांकन प्रभारी अनिल चौबे व राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पांचवी का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन आठवीं के मूल्यांकन कार्य में विभिन्न विषयों के 105 वैलुअर मूल्यांकन के लिए बार-बार सूचना के बाद भी नहीं आ रहे। इससे अभी मूल्यांकन का काम 50 फीसदी ही पूरा हुआ है।
डायट प्राचार्य ने कक्षा में अध्यापन कार्य करने वाले 105 शिक्षकों को नोटिस जारी कर तत्काल जवाब तलब किया है। इन शिक्षकों में हिंदी के 3, अंग्रेजी के 15, विज्ञान के 20, संस्कृत के 25, सामाजिक विज्ञान के 22 व गणित के 25 वैल्यूअर शामिल हैं। साथ ही यह सूची जिला शिक्षा अधिकारी व जिला पंचायत सीईओ को कार्रवाई के लिए भेज दी गई है। शिक्षकों का जवाब संतोषजनक न होने पर कार्रवाई की जाएगी।
डाइट के मूल्यांकन प्रभारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि डाइट प्राचार्य एमयू शरीफ द्वारा मूल्यांकन कार्य में अनुपस्थित रहने पर जिन शिक्षकों को नोटिस जारी किए हैं, उनमें हिंदी में विकास भार्गव, प्रीति शुक्ला, बबीता व नम्रता शिवहरे, रंजना भरदे लिया, अर्चना राय, फिरोज खान व ललित वर्मा शामिल है। सामाजिक विज्ञान में अंजलि भार्गव, हेमलता शर्मा, संध्या शर्मा, महेश ओझा, आराधना शर्मा, निशांत परवीन, फिरोज खान, ट् विकल खन्ना, सोनपाल धाकड़, कुबेर धाकड़, रजत तिग्गा, भारती धाकड़, मीना चौकसे, राजकुमार रघुवंशी, अरविंद रावत व नीरा गुप्ता सहित 22 शिक्षक शामिल है।
इसी तरह अंग्रेजी में नूतन सक्सेना, मुकेश गुप्ता, अभिषेक शर्मा, कृष्णगोपाल भारद्वाज, कल्पना गुप्ता, प्रतिभा पुरोहित, रुचि शर्मा, प्रियंका उपाध्याय, नंदिनी रावत, बलराम त्रिपाठी, मधुमाला जहीर खान व युसूफ खान, इसी तरह गणित में निवेदिता बघेल, पंकज शर्मा, नरहरी प्रसाद, अनुज गुप्ता, महेंद्र वर्मा, अरविंद श्रीवास्तव, नीलिमा बाजपेई, वीरेंद्र अवस्थी, राजेश जाट, रेखा किरार, विष्णु राठौर, रामबाबू गुप्ता, सुनील वर्मा, इसरार सिद्दीकी, रीना बैरागी व राजेश गुप्ता शामिल है। जबकि विज्ञान में नरेंद्र राठौर, ज्योति शर्मा, भगवती प्रसाद शर्मा, अमित सिरोठिया, मीनाक्षी रस्तोगी व प्रेम सुधा श्रीवास्तव सहित 20 शिक्षकों को कार्रवाई की जद में लिया है।