करैरा। करेरा नगर में स्थापित मैजिक ब्रेन अबेकस एकेडमी के बच्चों ने इंटरनेशनल लेवल की एबेकस कंपटीशन में पांच हजार बच्चों के बीच परफॉर्म करने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमें इन मैजिक ब्रेन एकेडमी के बच्चों ने 150 सवालों को 10 मिनट में सॉल्व करने का हुनर दिखाकर एबेकस चैंपियन शिप को जीत लिया।
मैजिक ब्रेन एकेडमी की संचालक श्रीमती मयूरी जैन ने बताया कि इंटरनेशनल लेबल के आयोजित इस एबेकस कंपटीशन में प्रथम स्थान पर हिमानी पांडे पुत्री पवन पूजा पांडे,और श्लोक गुप्ता रहे साथ ही जब की विजई रनरअप में रुद्र गुप्ता,परिणीति गुप्ता,निकुंज जैन,आरुष गुप्ता,सहित आर्या अग्रवाल रहे। इन विजेता बच्चों को संकुल ब्वॉयज स्कूल के प्राचार्य अरविंद यादव ने पुरस्कृत करते हुए।
सभी को उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए वर्ल्ड एबेकस चैंपियनशिप जीतने पर उन्हें पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरित करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान संकुल स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक संजय दुबे, सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में मैजिक ब्रेन एबेकस एकेडमी की संचालक श्री मति मयूरी जैन भी मौजूद रही।