शिवपुरी। शिवपुरी जिला अस्पताल में आदिवासी युवक की मारपीट का मामला सोशल पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि एक आदिवासी युवक अपनी पत्नी को प्रसव के लिए लाया था उसकी आधी रात अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड और स्वीपर ने मिलकर मारपीट कर दी। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल पर वायरल कर दिया। इस एक मिनट 23 सेकंड की वीडियो में युवक में 12 थप्पड़ मारे जा रहे है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के गणेश खेड़ा गांव में रहने वाले आसाराम आदिवासी अपनी पत्नी को प्रसव पीडा के चलते जिला अस्पताल लेकर आया था। रविवार रात को अस्पताल स्टाफ ने उसकी पत्नी का बेड बदल दिया। इस कारण उसकी पत्नी को गैलरी में सोना पड़ा।
सिक्योरिटी गार्ड और स्वीपर ने की पिटाई
आसाराम ने जब इसका विरोध किया तो उसे वार्ड से बाहर कर दिया गया। आसाराम ने बताया कि अपनी पत्नी से मिलने की जिद करने लगा। इस पर सिक्योरिटी गार्ड और स्वीपर ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। सोमवार को मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों कर्मचारियों ने उसे 12 थप्पड़ मारे। पीड़ित का आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
सिविल सर्जन ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. बी.एल. यादव ने कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने मामले की जांच के बाद दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।