करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना सीमा के टीला मे किसान को उनके ही परिवार के भाईयो ने मारपीट करते हुए जबरिया कीटनाशक पिला दिया था। करैरा पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 176/25 धारा 108,3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लेते हुए 3 लोगो पर मामला दर्ज कर लिया था। करैरा पुलिस ने आज इस मामले के फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
यह था मामला
बीते 2 मार्च को टीला मे रहने वाले पातीराम पाल की लाश परिवार के नलव सिंह के खेत मे शीशम के पेड़ के नीचे मिली थी,मृतक के बेटे गंगाराम पाल उम्र 18 वर्ष ने पुलिस बताया था कि उसके पिता पातीराम पाल 1 मार्च की शाम 06 बजे घर से खेत पर पानी देने की कहकर घर से निकले थे लेकिन सुबह लौटकर नहीं आए।
हम परिजनों ने उनकी तलाश की तो मेरे पिता की लाश नवल के खेत पर शीशम के पेड़ के नीचे मिली थी। मृतक के बेटे गंगाराम के मुताबिक, 1 मार्च को उनके पिता खेत में सिंचाई के लिए गए थे। वहां उनका परिवार के सदस्य नवल पाल, रामसेवक पाल और अरुण पाल से विवाद हो गया। आरोप है कि तीनों ने पातीराम की पिटाई की। इसके बाद उन्हें जबरन कीटनाशक पिला दिया। इससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू
करैरा पुलिस ने पातीराम की मौत के मामले मे करैरा थाने में पर मर्ग क्रमांक 18/25 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जांच में लिया गया जांच के दौरान सभी परिजन लोगो के कथन लेख किये गये जिस पर से थाना करैरा में अपराध क्रमांक 176/25 धारा 108,3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था।
इस मामले में पुलिस ने किसान पातीराम पाल की मौत के मामले को जबरिया जहर पिलाने का मामला मानते हुए नवल पुत्र अतर सिंह पाल उम्र 40 साल , रामसेवक पुत्र अतर सिंह पाल उम्र 28 साल , अरुण पुत्र नवल सिंह पाल उम्र 23 साल निवासीगण ग्राम टीला पर करैरा थाने में अपराध क्रमांक 176/25 धारा 108,3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लेते हुए 3 लोगो पर मामला दर्ज कर लिया था। इस घटना के बाद सभी तीनों आरोपी फरार बने हुए थे। करैरा पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर इन सभी आरोपियों को टीला गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।