नरेन्द्र जैन खनियाधाना। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना तहसील के सटोरिया गांव स्थित डेम के डूब क्षेत्र के जलभराव में आज शाम के एक नाव के डूबने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस नाव में 14 लोग सवार थे,बताया जा रहा है कि यह हादसा नाव में ओवरलोड सवारी के बैठने के कारण हुआ है। 7 लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है वही 7 लोग अभी लापता है। यह सभी लोग सिद्ध बाबा के मंदिर पर चौथ के दिन रंग चढ़ाने जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के खनियाधाना तहसील के सटोरिया गांव के 14 लोग डूब क्षेत्र के पार स्थित जंगल में सिद्ध बाबा के मंदिर पर बुंदेलखंडी फाग उत्सव मनाने जा रहे थे। यह सभी लोग एक लोहे की नाव पर सवार होकर जा रहे थे,लेकिन बीच पानी में रजावन क्षेत्र में अचानक से नाव डूब गई।
बताया जा रहा है कि नाव लोहे की थी और इसमें 14 लोगो के सवार होने के कारण नाव ओवरलोड हो गई। घटना के सूचना मिलते ही खनियाधाना थाना पुलिस बल,पिछोर एसडीएम सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और माता टीला प्रबंधन के रेस्क्यू दल ने डूबे हुए 7 लोगो का रेस्क्यू किया,बताया जा रहा है कि यह सभी लोग तैरना जानते थे। वही अभी 7 लोग लापता बने हुए है। वही बताया जा रहा है कि नाव चलाने वाला प्रदीप लोधी है उसकी उम्र मात्र 18 साल है। वही लापता लोग सटोरिया गांव के रहने वाले है। लापता लोगो में 04 बच्चे 3 महिलाएं
यह लोग है लापता
- शारदा पत्नी इमरत लोधी उम्र 55 साल
- कुमकुम पुत्री अनूप लोधी उम्र 15 साल
- लीला पत्नी रामनिवास लोधी उम्र 40 साल
- चाइना पुत्री लल्लाराज लोधी उम्र 14 साल
- कान्हा पुत्र कप्तान लोधी उम्र 07 साल
- रामदेवी पत्नी भूरा लोधी उम्र 35 साल
- शिवा पुत्र भूरा लोधी उम्र 08 साल
इनका किया गया रेस्क्यू
- शिवराज पुत्र हरेराम लोधी उम्र 60 साल
- सवित्री पत्नी अनूप लोधी उम्र 40 साल
- जॉनसन पुत्र अनूप लोधी उम्र 12 साल
- गुलाब पत्नी जगदीश लोधी उम्र 40 साल
- लीला पत्नी सूरज सिंह लोधी उम्र 45 साल
- रामदेवी वाईफ प्राण सिंह लोधी उम्र 50 साल
- उषा पत्नी लाल सिंह लोधी उम्र 45 साल
बताया जा रहा है कि रात होने के कारण फिलहाल के रेस्क्यू बंद कर दिया गया है।