SHIVPURI बोर्ड परीक्षा - एक नकलची पकड़ा गया, 22431 स्टूडेंट्स ने दी ​गणित की परीक्षा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाएं समापन की ओर हैं। सोमवार को 10वी के महत्वपूर्ण गणित विषय का प्रश्न पत्र 68 केंद्रों पर आयोजित किया गया। विभाग और प्रशासनिक उड़नदस्तों की सक्रियता से नकलचियों पर नकेल कसी हुई है और नकल का दुस्साहस करने वाले बख्शे नहीं जा रहे। जिले के माध्यमिक विद्यालय भौंती केन्द्र पर गणित के प्रश्न पत्र के दौरान बीईओ विनोद गुप्ता की टीम निरीक्षण करने पहुंची।

इसी दौरान कक्ष में तैनात अमले व बीईओ की सतर्कता से अनुक्रमांक 151642433 पर दर्ज परीक्षार्थी को नकल सामग्री सहित नकल करते दबोच लिया गया और उक्त परीक्षार्थी के विरूद्ध परीक्षा अधिनियम के तहत पर्यवेक्षक द्वारा नकल प्रकरण दर्ज कराया गया। अब तक संपन्न हुईं बोर्ड परीक्षाओं के दौरान यह दूसरा नकल प्रकरण दर्ज हुआ है।

इससे पूर्व 10 वीं के अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र के दौरान कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव द्वारा सीएम राइज कोलारस केन्द्र पर एक परीक्षार्थी छात्रा को नकल सामग्री सहित पकड़ा गया था और उसके विरूद्ध नकल प्रकरण दर्ज हुआ था। सोमवार को जिले के 68 केंद्रों पर 10 वी के नामांकित 23367 परीक्षार्थियों में से 22431 परीक्षा में शामिल हुए, वहीं 12 वी के मनोविज्ञान विषय का प्रश्न पत्र भी शिवपुरी शहर के एक केंद्र पर आयोजित हुआ जिसमें नामांकित एकमात्र परीक्षार्थी शामिल हुआ।

डीईओ नरवर तो डीपीसी पहुंचे दूरस्थ बामौरकलां

इधर विभागीय अधिकारियों के उड़नदस्ते चक्रीय क्रम में लगातार केन्द्रों पर आकस्मिक दस्तक दे रहे हैं। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ सोमवार को नरवर के कन्या उमावि व सिकंदरपुर केंद्र पर पहुंचे। इसके अलावा उन्होंने नरवर करैरा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में शामिल उमावि करही व  आदर्श जीवन  महाविद्यालय आमोलपठा, केन्द्र पर भी दस्तक दी।

इधर डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार जिले के सबसे दूरस्थ परीक्षा केन्द्रों में सुमार मावि बामौरकलां व उमावि बामौरकलां केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने कन्या उमावि खनियाधाना व मॉडल उमावि खनियाधाना केंद्र का भी निरीक्षण किया। जबकि क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे ने कोलारस क्षेत्र के उमावि खरई-तेंदुआ, कन्या उमावि कोलारस, सरस्वती ज्ञान मंदिर, बालक उमावि कोलारस सहित मॉडल उमावि केन्द्र कोलारस का निरीक्षण किया। कोलारस बीईओ राहुल भार्गव ने भी अपनी टीम के साथ क्षेत्र के केन्द्रों का निरीक्षण किया।

पोहरी में सबसे ज्यादा 215 गैरहाजिर

गणित विषय की परीक्षा के दौरान जिलेभर में कुल 936 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि पोहरी में 215 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे जबकि पिछोर में 190, शिवपुरी में 147, करैरा में 117, कोलारस में 88, नरवर में 79, बदरवास में 52 व खनियाधाना में 48 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले के 8 परीक्षा केंद्रों पर विशेष प्रेक्षक भी तैनात रहे। अब 10वी का अगला प्रश्न पत्र 13 मार्च को सामाजिक विज्ञान विषय का आयोजित होगा।

इनका कहना है
10 वी के गणित विषय के प्रश्न पत्र में जिलेभर में 22 हजार 431 परीक्षार्थी शामिल हुए। मावि भौंती केन्द्र पर पर्यवेक्षक द्वारा एक नकल प्रकरण दर्ज किया गया है। विभागीय उड़नदस्तों ने जिले के कई परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित मिली।
समर सिंह राठौड़, डीईओ शिवपुरी