SHIVPURI बिजली कटौती समाचार: शहर की 1 दर्जन कॉलोनियों की बत्ती दिन भर गुल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने के कारण 22 मार्च को 33 के.व्ही.फतेहपुर एवं मनियर फीडर से जुड़े क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

22 मार्च को 33 के.व्ही.फतेहपुर एवं मनियर फीडर के बंद रहने से सुबह 11 बजे से शाम 5 तक श्रीराम कॉलोनी, रघुवन्शी कोठी, पोहरी चौराहा, गायत्री कालोनी, हाथी खाना सिटी सेंटर कॉलोनी हनुमान कालोनी, अमृत विहार कॉलोनी, बस स्टैंड से संबंधित क्षेत्र, मनियर बीज गोदाम दुबे नर्सरी लालमाटी मुद्गल कालोनी फतेहपुर आदि संबंधित क्षेत्र तथा बीज गोदाम, दुबे नर्सरी शारदा कॉलोनी फतेहपुर गाँव जाटव मोहल्ला परिहार मोहल्ला, 26 में कोठी के पास आदि संबंधित क्षेत्र रहेंगे।