शिवपुरी। नेशनल पार्क के माधव टाइगर रिजर्व घोषित होने व एक और बाघ छोड़े जाने के बाद पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने लगा है। 10 मार्च को माधव टाइगर रिजर्व के अंदर पूर्वी क्षेत्र में पन्ना से लाकर छोड़ी गई बाघिन को देखने पिछले 10 दिन में 411 पर्यटक पहुंचे हैं। टाइगर छोड़े जाने के बाद पर्यटकों की यह संख्या अभी तक के इतिहास में सबसे अधिक है।
इन पर्यटकों में जिले के अलावा दूसरे राज्यों व अन्य शहरों के पर्यटक भी शामिल हैं। एक दिन पहले ही एक पर्यटक ने तो टाइगर को अपने कैमरे में शिकार करते हुए कैद कर लिया। इस बाघिन का साथ देने के लिए मार्च के आखिरी सप्ताह में इसी क्षेत्र में एक नर बाघ को छोड़ा जाएगा और यह बाघ प्रदेश के बांधवगढ़ या पेंच टाइगर रिजर्व से आ सकता है। दोनों ही जगह बाघ को पकड़ने की प्रक्रिया जारी है।
10 मार्च 2023 को माधव नेशनल पार्क के बलारपुर क्षेत्र में तीन टाइगर छोड़े गए थे, इनमें दो मादा व एक नर बाघ शामिल था। दो साल में यह बाघ किसी पर्यटक को तो दिखाई नहीं दिए, लेकिन पार्क प्रबंधन के कैमरों में जरूर यह नजर आते थे। 8 माह पहले एक मादा बाघ ने दो शावकों को जन्म दिया और अब यह शावक बड़े हो गए हैं। इन शावकों के भी फोटो पार्क प्रबंधन ने ही शेयर किए।
आखिरकार माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व का दर्जा मिला और 10 मार्च 2025 को पन्ना से लाकर एक मादा बाघ को छोड़ा गया जिसके बाद पार्क में पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है। 10 मार्च से 21 मार्च तक टाइगर रिजर्व में सफारी करने के लिए 411 पर्यटक आए और इनमें से एक दिन पूर्व पार्क में आए एक पर्यटक यू टूबर निविद यादव ने न केवल टाइगर देखा बल्कि उसका शिकार करते का एक फोटो अपने कैमरे में कैद किया। पर्यटक यादव ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल भी किया है।
अब माधव टाइगर रिजर्व के अंदर 6 बाघ हो गए है और इनमें 5 बाघ जहां बलारपुर क्षेत्र में विचरण कर रहे है वही एक बाघ पूर्वी क्षेत्र के सैलिंग क्लब के पास घूम रहा है। पार्क के अंदर मौजूद सभी बाघ अब शिकार करते हुए नजर आ रहे हैं। पार्क के अंदर यह बाघ बैल व अन्य जंगली जानवरों को अपना शिकार बना रहे है। इतना ही नहीं इन बाघ ने अपने हिसाब से पार्क के अंदर पानी किनारे अपना आशियाना भी बना लिया है। अब मार्च के आखिरी सप्ताह में एक नर बाघ को सैलिंग क्लब क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। सूत्रों की मानें तो शुरुआत में जो दो मादा बाघ आई थी, उनमें से एक मादा बाघ के दो शावक हो चुके हैं और अब दूसरी मादा बाघ के भी कुछ दिन में शावक हो सकते हैं। हालांकि पार्क प्रबंधन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।