KUNO के चीतो पर जनता का पथराव,गाय पर झपट्टा मार दिया था,लट्ठ लेकर दौडे

Bhopal Samachar


भोपाल। मध्यप्रदेश के शिवपुरी—श्योपुर जिले की सीमा पर स्थित कूनो नेशनल पार्क के 5 चीतो पर जनता ने पथराव कर दिया। रविवार रात को ये चीते वीरपुर तहसील के ग्राम श्यामपुर के पास देखे गए। वे निर्माणाधीन श्योपुर-ग्वालियर ब्रॉडगेज रेल ट्रैक से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर थे।वही आज सुबह यह चीते रोड क्रॉस कर रहे थे तभी मादा चीता ने गाय पर झपट्टा मारा इसलिए जनता ने गाय को चीते से आजाद कराने के लिए पथराव कर दिया और लट्ठ लेकर दौडे। घटना का वीडियो भी सामने आया है। हालांकि, मौके पर मौजूद वन विभाग की रेस्क्यू टीम ग्रामीणों से चीतों से दूर रहने कहती रही, लेकिन वे नहीं माने।

1 माह पूर्व मादा चीता ज्वाला का परिवार छोडा था जंगल में
एक माह पूर्व माता चीता ज्वाला और उसके 4 चावक कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में रिलीज किए गए थे। वह पहली वार कूनो नेशनल पार्क की सीमा से बहार निकल गए। बताया जा रहा है कि यह चीते  वीरपुर तहसील के ग्राम श्यामपुर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर निर्माणाधीन श्योपुर-ग्वालियर ब्रॉडगेज रेलवे ट्रैक से गुजरते आए थे। उसी समय किसी वाहन चालक ने इनकी वीडियो बना ली और वायरल भी की थी।  

सोमबार की सुबह कूनो नदी पर पहुच गई ज्वाला की फैमिली
सोमवार सुबह ये पांचों चीते कूनो सायफन के पास से होते हुए कूनो नदी में पहुंचे। वे निर्माणाधीन रेलवे पुल के नीचे काफी देर तक बैठे रहे। इस दौरान कूनो सायफन से गुजरने वाले राहगीरों की भीड़ चीतों को देखने के लिए जमा हो गई। मादा चीता और शावक एक-एक कर रास्ता पार कर रहे थे तभी उन्होंने गाय पर झपट्टा मारा।

मादा चीता और शावकों को भगाने के लिए ग्रामीण लाठी लेकर दौड़े और पत्थर मारना शुरू कर दिए। चीता ज्वाला काफी देर तक गाय का गला पकड़े रही। जैसे ही उसे पत्थर लगा उसने गाय को छोड़ दिया और शावकों के साथ भाग निकली। घटना के बाद करीब 10 बजे चीता दल, कूनो पुल क्षेत्र से निकलकर वीरपुर के तिललिडेररा क्षेत्र पहुंचा है।