भोपाल। मध्यप्रदेश के शिवपुरी-श्योपुर जिले की सीमा पर स्थित कूनो नेशनल पार्क में विदेशी और भारत की धरती पर जन्मे चीतों को कान्हा के चीतल लंच में पहली पसंद है। इसलिए कान्हा टाइगर रिजर्व से चीतल लाकर कूनो नेशनल पार्क में छोडे जा रहे है। वही विधानसभा में एक सवाल के जवाब में मध्यप्रदेश सरकार ने बताया कि 2 साल में पौने तीन करोड़ रुपए खर्च हो चके है।
कान्हा टाइगर रिजर्व से लाए जा रहे है चीतल
कूनो में चीतों के भोजन के रूप में चीतलों की संया बढ़ाने के लिए कान्हा टाइगर रिजर्व से चीतल लाए जा रहे हैं। यहां पिछले एक साल से चीतलों को अलग-अलग खेप में लाने का क्रम जारी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार कान्हा से कूनो में एक हजार चीतल शिट करने का लक्ष्य है, जिसके तहत बीते एक साल में 14 बार में 200 चीतल लाए जा चुके हैं।
गामिनी के शावकों ने किया शिकार
कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में सोमवार को छोड़े गए मादा चीता गामिनी और उसके 4 शावकों ने 24 घंटे के भीतर ही शिकार कर लिया है। विशेष बात यह है कि बाड़ों में अपनी मां के साथ शिकार कर रहे चारों शावकों ने मंगलवार की सुबह अलग से एक साथ एक चीतल पर झपट्टा मारकर शिकार किया। वहीं गामिनी ने अलग से शिकार किया है। कूनो अफसरों के मुताबिक गामिनी के शावक भी खुले जंगल में बेहतर सर्वाइव कर रहे हैं।
सरकार ने दिया विधानसभा में यह खर्चे का जवाब
श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने विधानसभा में अपने लिखित सवाल से पूछा कि विगत वर्षों में चीतों के रखरखाव स्वास्थ्य, दवा, भोजन, चीता ट्रेकिंग टीम पर ड्यूटी में वाहन एवं डीजल पर कितनी राशि व्यय की गई? चीतों की मृत्यु का मुय कारण एवं जिम्मेदार कौन है? इन सवालों का लिखित जवाब में वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने बताया कि विगत 02 वर्षों में चीतों के रखरखाव स्वास्थ्य व भोजन पर राशि 179.13 लाख रुपए व्यय की गई है, एवं ट्रेकिंग टीम की ड्यूटी में उपयोगित वाहनों एवं डीजल पर 95.06 लाख रुपए की राशि व्यय की गई है।
इसके साथ ही चीता ट्रेकिंग ड्यूटी का एक शिट से दूसरी शि को बदलने का समय 3 घंटे निर्धारित है, किन्तु चीतों की लोकेशन के अनुसार समय परिवर्तित होता रहता है। चीतों की मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई है। जवाब में बताया कि वर्तमान में राष्ट्रीय उद्यान अंतर्गत 26 चीते जीवित हैं। जिसमें 12 वयस्क जिनमें नर, 7 मादा तथा 14 शावक जिनमे 7 नर, 5 मादा एवं दो नवजात होने के कारण जेण्डर निर्धारित नहीं हो पाया है।
विधायक जंडेल ने अपने सवाल में पूछा कि कूनो वन्य प्राणी वन मण्डल श्योपुर अन्तर्गत वन मण्डलाधिकारी की सेवा में कितने सरकारी वाहन एवं उनके शासकीय आवास पर कितने शासकीय कर्मचारी तैनात है? इसके जवाब में मंत्री ने बताया कि कूनो वन्य जीव वन मंडल श्योपुर के अंतर्गत वनमण्डलाधिकारी के शासकीय कार्यों के संपादन हेतु 01 वाहन तैनात है, जिस पर 01 स्थाई कर्मी वाहन चालक तैनात है।