शिवपुरी। पहली बार शहर में नगर पालिका के कचरा वाहन चलाने की शुरुआत युवतियों ने की है। खास बात यह है कि पढ़ी-लिखी इन युवतियों ने यह जॉब इसलिए चुना ताकि शहर को स्वच्छता में अव्वल ला सकें और जो प्रयास वह घर में साफ-सफाई के करती हैं उससे शहरवासियों को भी अवगत करा सकें। पहले चरण में शहर के वार्ड क्रमांक 1 में यह बदलाव हुआ है यहां नव नियुक्त कचरा वाहन की ड्राइवर कृष्णा प्रजापति ने इसकी शुरुआत नगर पालिका की और से कर दी है और शेष 4 युवतियां अभी वाहन की ड्राइविंग सीख रही हैं। होली के बाद यह महिलाएं भी अब शहर में इन वाहनों को चलाकर स्वच्छता का संदेश शहर में देंगी।
नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा और सीएमओ ईशांक धाकड़ ने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हम यह शुरुआत कर रहे हैं। इसके लिए पहले चरण में 5 ऐसी युवतियों का चयन हमने किया है जो अपने काम के प्रति समर्पित और शिक्षित हैं। इसलिए नगर पालिका अध्यक्ष गावित्री शर्मा और सीएमओ ईशांक धाकड़ ने इस नई पहल की शुरुआत की। जिसमें कृष्णा प्रजापति, निकिता धाकड़, तान्या मौर्य, खुशी मौर्य और रजनी धाकड़ के नाम शामिल हैं। यह महिलाएं पहले चरण में शहर के 39 वार्डों के लिए सफाई अग्रदूत बनेंगी।
इसलिए भी किया बदलाव
नगर पालिका सीएमओ ईशांक धाकड़ की मानें तो अभी जो वाहन चालक सफाई वाहनों पर थे वह डीजल चोरी कर रहे थे। इसका खुलासा जीपीएस सिस्टम से हुआ। इसमें डीजल चोरी भी हुई। इसमें हर माह 3 से 4 लाख की डीजल चोरी की चपत पुरुष चालकों ने लगाई। जीपीएस सिस्टम के तहत 200 लीटर डीजल में वाहन 600 किमी चलना था लेकिन वाहन सिर्फ 140-150 किमी तक ही चला जिससे इस चोरी को पकड़ने के बाद हमने अध्यक्ष से चर्चा कर यह बदलाव किया।
वार्ड 1 के पार्षद अमरदीप शर्मा ने बताया कि पुरुष चालक
सफाई वाहन लेकर नियमित नहीं आते थे। उनका वार्ड के कई वाशिंदों के साथ वाद विवाद भी हुआ। इसकी शिकायत जब हमने नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा से की तो उन्होंने सीएमओ ईशांक धाकड़ के साथ बैठकर तय किया कि क्यों न इस प्रक्रिया में बदलाव किया जाए। इसके बाद हमारे वार्ड में तो बहन कृष्णा प्रजापति वाहन चलाकर जिम्मेदारी से वार्ड में आती हैं और बेहतर दायित्व वह निभा रही हैं।
ग्वालियर चंबल संभाग में नई पहल है
मुझे तो लगता है कि ग्वालियर चंबल संभाग में यह नई पहल है। इससे महिला सशक्तिकरण को संबल मिलेगा। चूंकि महिलाएं संवेदनशीलता से काम करती हैं। इसलिए यह नई शुरुआत की है। 5 महिला चालक तय की हैं। इनमें से 4 की ट्रेनिंग चल रही है होली बाद शुरुआत यह भी कर देंगी। कृष्णा का रिस्पांस वार्ड में अच्छा मिला।
गायत्री शर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका शिवपुरी
यह बोली महिला ड्रायवर
वाहन चलाने की ट्रेनिंग ली मैंने नर्सिंग कोर्स की तैयारी की है। और जब मुझे कलेक्टर रेट पर सफाई वाहन चलाने का काम ऑफर हुआ तो हमने वाहन चलाने की ट्रेनिंग ली और काम को समझा। वार्ड में लोगों से संवाद कर अच्छा लगा। सोचा हमारे शहर भी यदि स्वच्छता में इंदौर की तरह अव्वल आए तो अच्छा है। कुछ और लड़कियों के इस काम में होली बाद शुरू करने की तैयारी की बात हमसे कही गई है। मेरी इस पहल से माता-पिता भी इसलिए खुश हैं क्योंकि पहली बार कोई महिला चालक इन वाहनों को चला रही हैं।
कृष्णा प्रजापति, सफाई वाहन चालक वार्ड क्रमांक 1
नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा और सीएमओ ईशांक धाकड़ ने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हम यह शुरुआत कर रहे हैं। इसके लिए पहले चरण में 5 ऐसी युवतियों का चयन हमने किया है जो अपने काम के प्रति समर्पित और शिक्षित हैं। इसलिए नगर पालिका अध्यक्ष गावित्री शर्मा और सीएमओ ईशांक धाकड़ ने इस नई पहल की शुरुआत की। जिसमें कृष्णा प्रजापति, निकिता धाकड़, तान्या मौर्य, खुशी मौर्य और रजनी धाकड़ के नाम शामिल हैं। यह महिलाएं पहले चरण में शहर के 39 वार्डों के लिए सफाई अग्रदूत बनेंगी।
इसलिए भी किया बदलाव
नगर पालिका सीएमओ ईशांक धाकड़ की मानें तो अभी जो वाहन चालक सफाई वाहनों पर थे वह डीजल चोरी कर रहे थे। इसका खुलासा जीपीएस सिस्टम से हुआ। इसमें डीजल चोरी भी हुई। इसमें हर माह 3 से 4 लाख की डीजल चोरी की चपत पुरुष चालकों ने लगाई। जीपीएस सिस्टम के तहत 200 लीटर डीजल में वाहन 600 किमी चलना था लेकिन वाहन सिर्फ 140-150 किमी तक ही चला जिससे इस चोरी को पकड़ने के बाद हमने अध्यक्ष से चर्चा कर यह बदलाव किया।
वार्ड 1 के पार्षद अमरदीप शर्मा ने बताया कि पुरुष चालक
सफाई वाहन लेकर नियमित नहीं आते थे। उनका वार्ड के कई वाशिंदों के साथ वाद विवाद भी हुआ। इसकी शिकायत जब हमने नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा से की तो उन्होंने सीएमओ ईशांक धाकड़ के साथ बैठकर तय किया कि क्यों न इस प्रक्रिया में बदलाव किया जाए। इसके बाद हमारे वार्ड में तो बहन कृष्णा प्रजापति वाहन चलाकर जिम्मेदारी से वार्ड में आती हैं और बेहतर दायित्व वह निभा रही हैं।
ग्वालियर चंबल संभाग में नई पहल है
मुझे तो लगता है कि ग्वालियर चंबल संभाग में यह नई पहल है। इससे महिला सशक्तिकरण को संबल मिलेगा। चूंकि महिलाएं संवेदनशीलता से काम करती हैं। इसलिए यह नई शुरुआत की है। 5 महिला चालक तय की हैं। इनमें से 4 की ट्रेनिंग चल रही है होली बाद शुरुआत यह भी कर देंगी। कृष्णा का रिस्पांस वार्ड में अच्छा मिला।
गायत्री शर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका शिवपुरी
यह बोली महिला ड्रायवर
वाहन चलाने की ट्रेनिंग ली मैंने नर्सिंग कोर्स की तैयारी की है। और जब मुझे कलेक्टर रेट पर सफाई वाहन चलाने का काम ऑफर हुआ तो हमने वाहन चलाने की ट्रेनिंग ली और काम को समझा। वार्ड में लोगों से संवाद कर अच्छा लगा। सोचा हमारे शहर भी यदि स्वच्छता में इंदौर की तरह अव्वल आए तो अच्छा है। कुछ और लड़कियों के इस काम में होली बाद शुरू करने की तैयारी की बात हमसे कही गई है। मेरी इस पहल से माता-पिता भी इसलिए खुश हैं क्योंकि पहली बार कोई महिला चालक इन वाहनों को चला रही हैं।
कृष्णा प्रजापति, सफाई वाहन चालक वार्ड क्रमांक 1