UIT-RGPV SHIVPURI में साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यक्रम,जागरूकता बचाव है

Bhopal Samachar

शिवपुरी यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (UIT-RGPV) शिवपुरी में 3 फरवरी 2025 को साइबर अपराध और साइबर धोखाधड़ी विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मध्य प्रदेश पुलिस के डीजी के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने छात्रों और शिक्षकों को साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में संजय चतुर्वेदी जी (सीएसपी शिवपुरी), धर्मेंद्र सिंह जाट जी (सब-इंस्पेक्टर, साइबर सेल) और सुनील सिंह राजपूत जी (सब-इंस्पेक्टर, सतनवाड़ा) उपस्थित रहे। विशेषज्ञों ने साइबर अपराध के बढ़ते मामलों, ऑनलाइन धोखाधड़ी के खतरों और उनसे बचाव के तरीकों पर विस्तृत चर्चा की।

कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के संचालक महोदय प्रो. एस. सी. चौबे द्वारा दिए गए संबोधन से हुई। तत्पश्चात सुनील सिंह राजपूत जी ने जागरूकता को साइबर अपराध से बचाव का सबसे महत्वपूर्ण हथियार बताया। संजय चतुर्वेदी जी ने साइबर अपराध के मामलों में पुलिस की भूमिका और फोरेंसिक जांच के महत्व पर प्रकाश डाला। अंत में धर्मेंद्र सिंह जाट जी ने मजबूत पासवर्ड बनाने, संदिग्ध लिंक से बचने और सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की सलाह दी।

इस दौरान छात्रों ने विशेषज्ञों से सवाल पूछकर साइबर सुरक्षा की बारीकियों को समझा। कार्यक्रम का उद्देश्य डिजिटल युग में सुरक्षित रहने के लिए लोगों को जागरूक और सतर्क बनाना था