शिवपुरी। 5 प्रतिशत सुपरविजन योजना अंतर्गत आवश्यक कार्य कराये जाने के कारण 11 के.व्ही.कमलागंज फीडर पर 01 मार्च को विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। उक्त 11 के.व्ही.कमलागंज फीडर के बंद रहने से 01 मार्च को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कमलागंज, बैंक कॉलोनी, बाबू क्वार्टर, सुभाष कॉलोनी, ग्वालियर बायपास, नमो नगर के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।