SHIVPURI से विकास की उड़ान को सीएम डॉ मोहन यादव की कैबिनेट की मंजूरी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी से अब विकास की उड़ान भरेगी,प्रदेश की कैबिनेट मीटिंग में शिवपुरी की हवाई पट्टी के विस्तार को मंजूरी दी है। अब शिवपुरी की लैंड मार्क मे दर्ज हवाई पट्टी को अब शिवपुरी एयरपोर्ट बोला जाऐगा। इसकी अब तैयारी शुरू हो चुकी है। इससे पूर्व प्रदेश की आंतरिक हवाई सेवा में विस्तार के क्रम में वर्ष 2021 से शिवपुरी की हवाई पट्टी के विस्तार के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस प्रक्रिया को पंख उस समय लगे जब लोकसभा चुनाव के पहले उड़ान 5.2 के तहत मंत्रालय द्वारा 45 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए।

लोकसभा चुनाव के बाद शिवपुरी से भोपाल के लिए नई स्टार्ट-अप एयरलाइन स्पिरिट एयर ने शिवपुरी एयरपोर्ट के लिए बोली लगाई। अंततः मंगलवार को मप्र सरकार ने शिवपुरी में हवाई पट्टी बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब यहां एयरपोर्ट बनना तय हो गया है। बताया जा रहा है कि शिवपुरी का यह एयरपोर्ट करीब सौ हेक्टेयर में बनेगा। इसके लिए राजस्व विभाग की 57 हेक्टेयर भूमि, माधव नेशनल पार्क की 33 हेक्टेयर भूमि, सामान्य वन मंडल की पांच हेक्टेयर भूमि के अलावा कुछ निजी भूमि का भी अधिग्रहण किया जाएगा। मप्र सरकार का पत्र आते ही शिवपुरी प्रशासन द्वारा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वहीं एयरपोर्ट बनने से भविष्य में यहां से बड़े शहरों के लिए फ्लाइट उड़ान भर सकेंगे।

छोटा रनवे होने के कारण नहीं उत्तर पाते बड़े विमान

वर्तमान में शिवपुरी की हवाई पट्टी के रनवे की लंबाई 914.40 मीटर और चौड़ाई 22.86 मीटर है। हवाई पट्टी का रकवा करीब 18.2080 हेक्टेयर यानी करीब 90 बीघा है। ऐसे में हवाई पट्टी का वर्तमान सरफेस एवं हवाई पट्टी की मानक लंबाई नहीं होने के कारण यह बड़े विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए उपयुक्त नहीं है। फिलहाल शिवपुरी हवाई पट्टी पर केवल हेलिकॉप्टर ही उतारे जा सकते हैं।

शिवपुरी के पर्यटन को भी लगेंगे पंख

शिवपुरी में पर्यटन के विकास के लिए नेशनल पार्क में टाइगर आ चुके हैं और टाइगर सफारी की भी तैयारियां जारी है। ऐसे में हवाई यात्रा की सुविधा मिलने से देशी व विदेशी पर्यटक हवाई यात्रा कर यहां आसानी से आ-जा सकेंगे। इसके अलावा उम्मीद जताई जा रही है कि हवाई पट्टी से एक बार उड़ान शुरू होगी तो निकट भविष्य में भोपाल के साथ-साथ अन्य महानगरों के लिए भी यहां से हवाई यात्रा शुरू हो जाएगी।

इससे शिवपुरी के पर्यटन उद्योग को भी पंख लग जाएंगे, जिससे यहां के हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इसके अलावा शिवपुरी के छात्र, अधिकारी, जनप्रतिनिधियों सहित तमाम व्यापारी व शहरवासियों के लिए यातायात का एक सुलभ साधन उपलब्ध हो जाएगा, जिससे उनका समय भी बचेगा।

शासकीय सहित निजी जमीन का अधिग्रहण करना होगा

कैबिनेट ने एयरपोर्ट बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जैसे ही वहां से पत्र आ जाएगा, हम भूमि अधिग्रहण सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी करेंगे। एयरपोर्ट के लिए हमें नेशनल पार्क, सामान्य वन मंडल, राजस्व विभाग सहित कुछ निजी जमीन का अधिग्रहण करना होगा।  रवीन्द्र कुमार चौधरी कलेक्टर शिवपुरी।