शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बदरवास की छात्रा रागिनी जाटव ने वीरगाथा प्रोजेक्ट में राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। शासकीय प्राथमिक विद्यालय टपरिया, देहरदगनेश की कक्षा 5 की छात्रा रागिनी इस परियोजना में चयनित होने वाली प्रदेश की एकमात्र प्रतिभागी है।
केंद्र सरकार की ओर से साल 2020-21 में शुरू की गई वीरगाथा परियोजना में प्रतिभागियों को वीरता पुरस्कार विजेताओं पर अपनी कला और लेखन के माध्यम से प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। रागिनी ने इस प्रतियोगिता में ड्राइंग और पेंटिंग के जरिए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल की।
रक्षा मंत्रालय ने किया सम्मानित
25 जनवरी को दिल्ली में आयोजित रक्षा मंत्रालय के सम्मान समारोह में रागिनी को ₹10,000 की पुरस्कार राशि, प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के बाद सोमवार को रागिनी ने अपने परिवार के साथ कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान बीईओ बदरवास अंगद तोमर ने रागिनी की उपलब्धि की जानकारी साझा की।
कलेक्टर चौधरी ने रागिनी की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतिभाएं जिले और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करती हैं। उन्होंने रागिनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। रागिनी की इस उपलब्धि ने जिले के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा देने का कार्य किया है।