SHIVPURI NEWS - दिनारा कस्बे में कर्ज से परेशान व्यापारी ने गटका ​जहर, मौत

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा कस्बे में एक गल्ला व्यापारी ने कर्ज से परेशान होकर जहर खा लिया। व्यापारी की मौत झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई। 50 वर्षीय चंद्रशेखर उर्फ चंदू नीखरा ने रविवार शाम करीब 7 बजे जहर का सेवन किया। वे दिनारा में नए थाने के पास रहते थे। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज ले गए।

किसानों से उधार पर अनाज खरीदा

जानकारी के अनुसार, चंद्रशेखर ने कई किसानों से उधार पर अनाज खरीदा था। उन्होंने इसे बाजार में बेच दिया। कुछ समय पहले वे अपनी दुकान बंद कर कहीं चले गए थे। इस वजह से कई किसान अपने पैसों की वसूली के लिए दिनारा में परेशान हो रहे थे। किसानों के लगातार दबाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

झांसी मेडिकल पुलिस चौकी में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस केस डायरी मिलने के बाद मामले की विस्तृत जांच करेगी।