शिवपुरी। शिवपुरी जिले की खनियाधाना जनपद के दिदावली गांव के रोजगार सहायक की भ्रष्टाचार के मामले लगातार प्रकाशित हो रहे है। रोजगार सहायक की शिकायत और खबरों के प्रकाशन के बाद रोजगार सहायक अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर शिकायतकर्ता को धमकाने पहुंच गया था,ऐसा आरोप शिकायतकर्ता ने लगाया है।
बंदूक से धमकाने के मामले को लेकर एक दीदावली गांव के बाबूलाल आदिवासी ने पूर्व में खनियाधाना सीईओ को शिकायत की थी इस शिकायत मे कहा गया था कि कि रोजगार सहायक अरविंद यादव ने पीएम आवास की कुटीर स्वीकृत कराने के लिए 10 हजार मांगे थे। मैंने कर्जा कर 10 हजार रुपए दिए थे,उसके बाद फिर वह 10 हजार रुपए मांगने लगा,मैंने मना कर दिया तो वह गाली बकने लगा,मैने इसकी शिकायत कर दी थी तो मुझे बंदूक लेकर मारने आ गया था,वह बोल रहा था कि मेरा कोई कुछ नही कर सकता है।
अब हर्ष फायर में रोजगार सहायक की बंदूक वायरल
दिदावली पंचायत के रोजगार सहायक अरविंद यादव पर लाइसेंसी बंदूक है इस बंदूक का प्रदर्शन पूरा परिवार कर रहा है। सोशल पर 2 वीडियो वायरल हो रहे है जिसमें रोजगार सहायक अरविंद यादव का भाई रविन्द्र यादव ने हाथ में बंदूक को लेकर एक रील बनाकर सोशल पर अपलोड की है वही एक वीडियो में एक फलदान कार्यक्रम में रविन्द्र यादव हर्ष फायर कर रहा है यह वीडियो भी रविन्द्र यादव ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है।
कुल मिलाकर रोजगार सहायक की लाइसेंसी बंदूक का जलवा चारों ओर चल रहा है। कभी वह भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले को धमकाने के काम आ रही है और यह बंदूक समस्त परिवार का जलवा भी बनाने में मदद कर रही है। लाइसेंसी बंदूक किसी और के नाम की है और चला और कोई रहा है अब रविन्द्र यादव पर मामला दर्ज हो साथ ही अरविंद यादव की बंदूक का लाइसेंस निरस्त किया जाए।