SHIVPURI NEWS - मप्र बोर्ड परीक्षा, सीवर के पानी से स्वागत होगा परीक्षार्थियों का, पढिए मामला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। म प्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के फाइनल एग्जाम 25 फरवरी से शुरू होने वाले है। शहर के मध्य कोतवाली रोड पर तीन परीक्षा केन्द्र बनाए गए है,इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का स्वागत सीवर का पानी करेगा। इस रोड पर उत्कृष्ट विद्यालय परीक्षा केंद्र और शाउमा विद्यालय क्रमांक-2 के सामने सीवर का पानी बह रहा है। सड़क पर बहते सीवर का मल मूत्र कोतवाली में आने जाने वाले लोग और स्टाफ को परेशान कर रहा है।

इस सीवर से उठने वाली दुर्गंध के कारण यहां से गुजरना तक मुश्किल है, साथ ही सीवर की गंदगी परीक्षा केंद्रों के अंदर भी जा रही है। खास बात यह है कि सीवर की यह गंदगी पिछले 15 दिनों से भी अधिक समय से विशेष किशोर पुलिस इकाई, कोतवाली, शा उमावि क्रमांक-2, उत्कृष्ट विद्यालय, नगर पालिका के मार्केट की दुकानों सहित आयुर्वेदिक अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने से यह सीवर बह रही है, जिसके कारण न्यूसेंस की स्थिति शहर भर में निर्मित है।

इसके बावजूद न तो पीएचई इस सीवर की सफाई करवा रही है और न ही नपा के जिम्मेदार अधिकारी। अगर आने वाले दिनों में भी यह गंदगी यूं ही बहती रही तो परीक्षा केंद्रों पर आने वाले सैंकड़ों परीक्षार्थी आखिर कैसे परीक्षा केंद्रों के अंदर प्रवेश करेंगे? इतना ही नहीं अन्य शासकीय कार्यालयों में भी सीवर के कारण जाना मुश्किल हो रहा है।

फोन करके बता चुका हूं
मैं इस संबंध में पीएचई के ईई एलपी सिंह को फोन करके इस संबंध में बता चुका हूं। समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है। मुझे उन्होंने बताया कि हम प्रयास कर रहे हैं, परंतु लाइन कहां चौक हुई है, यह समझ नहीं आ रहा है। - विवेक श्रीवास्तव, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय, शिवपुरी।