SHIVPURI NEWS - नाबालिग जोड़े की प्रेम कहानी, परिजन बकरियां और बाइक लेकर फरार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर के ग्राम गूगरी तहसील खनियाधाना की रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग अपने परिजनों के साथ शिकायत लेकर आज एसपी ऑफिस पहुंची जहां नाबालिग के परिजनों ने बताया कि मेरी बेटी पड़ोस में रहने वाले एक लड़के के साथ फरार हो गई थी,लेकिन हमने उसे ढूंढ लिया और अब वह हमारे ही पास हैं,लेकिन लड़के के घरवाले क्रोध के कारण लड़की के घर से बकरियां और बाइक चोरी करके भाग गये।

जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम गूगरी थाना पिछोर के रहने वाली नाबालिग के परिजनों ने बताया कि 15 फरवरी 2025 की बात है कि मेरी बेटी उसी की सहेली के साथ निवासी हसारी जिला झांसी उ.प्र. से बस में बैठकर अपने ग्राम गूगरी आ रही थी कि जब वह घर पर शाम तक नहीं पहुंची तो हमने लड़की की तलाश शुरू कर दी,जिसके बाद लड़की का पता चला तो उसे हम अपने घर ले आये।

बताया जा रहा हैं कि लड़की का प्रेम प्रसंग उसी के गांव के रहने वाले एक लड़के से चल रहा था,इसलिए हमें सीधे उसी लड़के पर शक हुआ और हमने थाने पर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी,लेकिन पुलिस ने हमारी बच्ची की तलाश नहीं की और इसके बाद हमारे बार बार बोलने पर भी पुलिस ने बच्ची को नहीं ढूंढा,इसके बाद हमने ही अपनी बच्ची की खोज कर ली और उसे अपने घर ले आये। इसके बाद लड़के से गुस्साए परिजन लड़की के घर से बकरियां और बाइक लेकर फरार हो गये। जिसके बाद हमने थाने पर शिकायत की,लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।