शिवपुरी। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिव सत्य की कला अभिव्यक्तियां प्रस्तुत करते हुए 26 फरवरी को नरवर में महादेव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह सांस्कृतिक आयोजन शाम को नहर बाग मैदान नरवर में आयोजित हुआ। इस वर्ष संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन और नगर परिषद नरवर के संयुक्त तत्वाधान में पहला कार्यक्रम "महादेव" का आयोजन किया गया।
इस भक्तिमय सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन में लोकगायन ममता मिश्रा एवं साथी नर्मदापुरम द्वारा, महादेव केन्द्रित समूह नृत्य डॉ. समीक्षा शर्मा एवं साथी ग्वालियर तथा भक्ति गायन शर्मा बंधु एवं साथी उज्जैन द्वारा प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में करैरा विधायक रमेश खटीक,पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम में आए कलाकारों का स्वागत किया। इस धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन में बड़ी संख्या में दर्शकगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस धार्मिक कार्यक्रम का आनंद लिया और इस प्रकार के आयोजन की सराहना की।
कलाकारों ने शिव शक्ति की कलाओं को प्रदर्शित करते हुए धार्मिक गीत और नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। इस भक्तिमय वातावरण में सभी ने आनंद लिया।