कोलारस। कोलारस तहसील के चंदौरिया फीडर की खरई पंप लाइन पिछले शुक्रवार से बंद है इस कारण किसान बिजली संकट से जूझ रहे है। बिजली संकट से जूझ रहे किसान जब चंदौरिया फीडर पर पहुंचे तो वहां का लाइन मेन शैलेंद्र भिलाला दारू के नशे मे धुत मिला,जब किसानों की सुनवाई नही तो वह कोलारस जेई के पास पहुच गए।
जानकारी के अनुसार कोलारस तहसील के चंदोलिया फीडर से खरई पंप लाइन बीते शुक्रवार से बंद है इस कारण किसानों को फसलों को पानी देने में परेशानी आ रही थी,इस कारण खरई गांव किसान चंदौरिया फीडर पहुंच गए। वहां लाइनमैन नशे में धुत पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि सहराई और साखनौर के 3 दर्जन से अधिक किसान कोलारस जेई आफिस पहुंचे थे,लेकिन उनकी वहा जेई से मुलाकात नही हो सकी।
किसानों को दिन में लाइट देने का वादा सरकार कर रही है लेकिन किसानों को लाइट नही मिल रही है इससे किसानों मे सरकार के प्रति गुस्सा देखने को मिल रहा है। अगर यही स्थिति रही तो फसल सूख सकती है। वहीं समय पर पानी नहीं मिलने का सीधा असर पैदावार पर पड़ेगा।