पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम सालौराम मजरा मोहनगढ़ के रहने वाले एक 27 वर्षीय युवक 19 फरवरी को अपने घर से खाना खाकर खेत पर सेाने के लिए गया हुआ था उसी दौरान एक युवक ने उसको कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा हैं कि आरोपी युवक का सहयोगी था और युवक के घर वह खाना खाने जाता था,इसी दौरान रात को आरोपी घर पर पहुंचा और गेट खटखटाया,जिसपर युवक की बहन ने कुंदी खोली और वह चिल्लाई, परिजन ने देखा तो आरोपी वहां से भागकर खेत पर जा पहुंचा,जहां से उसने युवक में कुल्हाडी मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार 20 फरवरी 2025 को फरियादी कमल सिह पुत्र बारेलाल लोधी निवासी ग्राम सालौराम मजरा मोहनगढ़ थाना पिछोर ने घटना स्थल पर मौखिक रिपोर्ट किया कि मेरा बेटा पिंकी उर्फ प्रेहलाद लोधी उम्र 24 साल, 19 फरवरी 2025 की रात में 08 बजे खाना खाकर रोजाना की तरह अपने चीरा वाले बड़े खेत पर सोंने के लिये गया था रात में नील गाये आते है जो फसल को नुकसान करते है इसलिये रात में वही बसने जाता हैं जब वह सुवह 20 फरवरी 2025 को घर पर चाये पीने नहीं आया तो फिर मेरी बेटी साधना लोधी खेत पर बेटे पिंकी उर्फ प्रहलाद को बुलाने के लिये गई।
तो उसने देखा खेत की बागड़ के पास बनी टटिया के पास लड़का पिंकी उर्फ प्रेहलाद मरा हुआ पड़ा उसकी गर्दन कटी हुई दिख रही थी फिर साधना ने मुझे फोन से सूचना दी और बताया कि भैया पिंकी को किसी ने मार दिया है फिर हम सब लोग खेत पर आये गांव के लोग भी आ गये तो देखा मेरा लड़का पिंकी उर्फ प्रहलाद लोधी टटिया के पास मरा पड़ा था उसके बाद मौके पर साथ आये लोगो ने 100 नम्बर पर फोन लगाकर पुलिस को सूचना दी मेरी व मेरे लडके की किसी से कोई दुशमनी नहीं थी मुझे किसी पर कोई संका नहीं है मेरे लड़के पिंकी उर्फ प्रेहलाद लोधी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से गर्दन में चोट पहुंचा कर उसकी हत्या कर दी है। रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 97/25 धारा 103(1) बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने जांच करनी शुरू कर दी।
थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द मावई को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द पतारसी कर आरोपी को गिरफ्तार करें थाना प्रभारी एवं उनकी टीम व्दारा 21 फरवरी 2025 को संदेही सुनील पुत्र मानिक राम लोधी उम्र 32 साल निवासी ग्राम सालौरा मजरा राजपुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने घटना कारित करना स्वीकार किया एवं बताया कि मैं पांच साल से कमल सिह व उसके परिवार के यहाँ खाना खाता था उनकी खेती में सहयोग करता था 17 फरवरी 2025 को रात्री 11 बजे कमल सिंह के घर पर खाना खाने गया था जहाँ पर ऊपर बने कमरे की कुन्दी बजाई तो फरि. कमल सिह की पुत्री व्दारा गेट की कुन्दी न खोलकर चिल्लाचोट कर दी तब कमल सिह के परिजन छत पर पहुंचे तो मैं उनको आता देखकर छत से कूद कर भाग गया दूसरे दिन मैं अपने खेत पर अपनी माँ के पास पहुंचा तो माँ ने पूछा तू रात में कहा था।
मैंने बताया कि मैं मोहनगढ़ में था माँ बोली रात में करीव 11-12 बजे पुष्पेन्द लोधी, एवं पिंकी लोधी तुझे तलाश करने आये थे। 19 फरवरी 2025 को पिंकी के खेत की टटिया के पास था करीव 08.30 बजे पिंकी आया आकर मुझे गाली गलोच कर बोला की तू परसो हमारे घर रात में क्यों गया था तो मैने बोला खाना खाने गया था गाली मत दे तो पिंकी बोला कि क्या मार देगा इतना कहने पर मैने कुल्हाड़ी से पिकी की गर्दन पर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी एवं जिस कुल्हाड़ी से मैने पिंकी को मारा था उसे मनोज लोधी की गेहू की फसल में फेक दिया है आरोपी की निशादेही से कुल्हाडी की जप्ती की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द मावई, एवं उनकी टीम उनि. अजय कुमार मिश्रा, उनि. बीएल दोहरे, सउनि दीनदयाल शर्मा, सउनि अरविन्द सगर, सउनि जहाँन सिह, आर, देशराज गुर्जर, आर, अरूण मेवाफरोस, आर. जितेन्द गुर्जर, आर. माधव शंकर, आर. रवि कौरब, आर. राघवेन्द पाल की सराहनीय भूमिका रही।