काजल सिकरवार शिवपुरी। शिवपुरी शहर के ग्वालियर बाईपास पर रविवार की शाम एक स्टूडेंट अपने चाचा के साथ अपने घर जा रही थी,तभी ग्वालियर बाईपास पर खडे युवका ने अशीलल कमेंट करते हुए छेड़छाड़ कर दी,इस बात का जब चाचा ने विरोध किया तो युवक ने चाचा की बेल्टो से मारपीट कर दी। वहां उपस्थित पब्लिक ने चाचा भतीजो को बचाया और एक युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
आज पुलिस ने 2 युवको को गिरफ्तार कर लिया और तीनो युवकों का जुलूस निकालते हुए उनको न्यायालय में पेश किया जहां युवक को जेल भेज दिया गया था। रविवार की शाम के बाद सोशल पर वायरल हुई वीडियो के बाद जन आक्रोश पनप गया था। शिवपुरी ओर पोहरी विधायक ने इस घटना को शर्मनाक बताया वही पार्षद विजय शर्मा ने इन युवकों की गिरफ्तारी के पर जुलूस निकालने पर 1100 रुपए का इनाम घोषित किया था।
विधायकों तक पहुंची वीडियो,एसपी से की कार्यवाही की मांग
सोशल मीडिया पर वह मारपीट और छेड़छाड़ वाली वीडियो जमकर वायरल हुई उस वीडियो को देखकर शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक से इस वीडियो पर चर्चा कर कार्यवाही की मांग की गई,वहीं पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह का भी एक स्टेटमेंट सामने आया जिसमें वह बोल रहे थे अगर पुलिस कार्यवाही नहीं करती हैं तो मुझे धरने पर बैठना पडेगा। क्योंकि यह घटना काफी निंदनीय हैं,ऐसी हरकत दिन दहाडे वो भी एक छात्रा के साथ मुख्य बाजार ग्वालियर बायपास पर की गई। इसी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोतवाली पुलिस सहित कई टीमें तैयार कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
यह बोले कोतवाली थाना प्रभारी
कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि कल रविवार की शाम एक छात्रा हमारे पास थाने पर रिपोर्ट करने आई थी,कि मैं अपने चाचा के साथ अपने घर ग्राम विनेगा आश्रम जा रही थी तभी 4 मनचलें लड़कों ने उसको छेड़ा और उसके चाचा के साथ मारपीट भी की गई,इसका वीडियों भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं,उस पर से थाना कोतवाली ने वरिष्ट अधिकारियों से निर्देश प्राप्त किये गये,निर्देश प्राप्त करने के बाद उन पर मुकदमा दर्ज किया गया। राजा शाक्य को पब्लिक ने दबौच लिया था वही आज कोतवाली पुलिस ने इरफान और तोहिद को पकड़ लिया है। आमिर उर्फ अज्जू अब भी फरार है।
आज पुलिस आरोपियों का जुलूस निकालते हुए उन्हें न्यायालय लेकर पहुंची। बाहर खड़े लोगों ने हिंदू एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बचे हुए एक आरोपी को भी गिरफ्तार करने की मांग की,जुलुस के समय यह युवक बोल रहे थे,लड़की छेड़ना पाप हैं,पुलिस हमारी बाप हैं