शिवपुरी। शिवपुरी जिले की जिले की कक्षा 8 की छात्रा ने संभाग स्तर में अव्वल आने के बाद अब प्रदेश स्तर पर जिले का मान बढ़ाया है। जिले के करैरा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय नारही की छात्रा अनुष्का पाल का टपक सिंचाई का मॉडल राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में छाया रहा। प्रदेश के इंदौर में गुरुवार को आयोजित हुई राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में नारही करैरा की छात्रा अनुष्का पाल का टपक सिंचाई का मॉडल प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा।
इस मौके पर छात्रा अनुष्का को राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा प्रमाण-पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जिले की छात्रा की इस उपलब्धि पर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, जिला सीईओ हिमांशु जैन, जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़, डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार, एपीसी मुकेश पाठक, उमेश करारे, करैरा बिहार सीसी विनोद तिवारी व शिवपुरी बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा, नारही स्कूल के शिक्षक पंकज व संतोषी अहिरवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
दो दिन इंदौर में आयोजित हुई राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी
जिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने बताया कि इसके पूर्व ग्वालियर में 9 से 10 जनवरी तक आयोजित हुए संभाग स्तरीय विज्ञान मेले में करैरा के माध्यमिक विद्यालय नारही स्कूल के 6 छात्रों का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ था। उक्त सभी छात्रों ने इंदौर में 30 से 31 जनवरी तक इंदौर में आयोजित हुए राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में हिस्सा लिया।
राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में शासकीय माध्यमिक विद्यालय नारही की कक्षा 8 की छात्रा का टपक सिंचाई के मॉडल ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। इंदौर में शुक्रवार को हुए राज्य स्तरीय विज्ञान मेले के समापन अवसर पर राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारियों द्वारा छात्र को प्रमाण पत्र और शील्ड बैठकर सम्मानित किया गया।