SHIVPURI NEWS - मानस भवन मे शादी समारोह प्रतिबंध, लेगा भव्य ऑडिटोरियम का रूप

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के मानस भवन में अब शादी समारोह सहित अन्य निजी कार्यक्रम प्रतिबंधित किए जा सकते है,मानस भवन में वर्तमान में शादी समारोह सहित अन्य निजी कार्यक्रम नगर पालिका तय शुदा रेट पर शुल्क लेकर उपलब्ध करा देती थी,लेकिन अब मानस भवन अब केवल शासकीय कार्यक्रमों के लिए आरक्षित करने का प्लान बनाकर इसको इसको भव्यता प्रदान करने का मन सीएमओ इशांक धाकड बना चुके है।

शिवपुरी शहर में बडे शासकीय कार्यक्रम करने का एक मात्र स्थान शिवपुरी के गांधी पार्क का मानस भवन है। यहां पर चारो ओर से सडक है और गांधी पार्क में अधिक स्थान होने के कारण कितनी भी संख्या में आमजन पहुंच जाए फिर भी यातायात बाधित नही होता,शहर के बीचो बीच है। अभी तक मानस भवन में निजी कार्यक्रमो को करने की अनुमति दे दी जाती थी,जिससे उसकी बेहतर देखभाल नही होती थी,कारण सिर्फ एक था कि इसमे आमजन तोड फोड कर देता था।

बनेगा भव्य आडिटोरियम

मानस भवन में अभी काफी खामियां हैं। इसी के चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने इसके जीर्णोद्धार का निर्णय लिया है। जल्द ही यहां पर बेहतर वुडन स्टेज, फर्नीचर, परमानेंट कुर्सियां, स्टेज पर प्रोजेक्टर स्क्रीन आदि लगाकर इसे आडिटोरियम का स्वरूप प्रदान किया जाएगा। इसके लिए डीपीआर तैयार की जा रही है।

अधिकारियों का मानना है कि इसमें करीब एक से डेढ़ करोड़ रुपये का खर्च आएगा। उक्त कार्य के होने के उपरांत मानस भवन एक ऑडिटोरियम की तरह नजर आएगा। अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में प्रशासन के पास इसके अलावा ऐसा कोई स्थान नहीं है, जहां पर सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन हो सके। इसी के चलते इसके जीर्णोद्धार का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि मानस भवन को निकट भविष्य में शादी समारोह सहित अन्य आयोजनों के लिए देना बंद कर दिया जाएगा।

ईको समाप्त करने के लिए निविदा जारी

मानस भवन में सबसे बड़ी परेशानी आवाज गूंजने की है। कार्यक्रमों के दौरान लोगों को उतनी बेहतर आवाज सुनाई नहीं दे पाती है। नगर पालिका ने इस कार्य के लिए निविदा जारी कर दी है। जल्द ही टेंडर होते ही मानस भवन के ईको को समाप्त करने के साथ-साथ अन्य जीणोद्धार के कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे। फिलहाल नगर पालिका ने लगभग जीर्ण शीर्ण हो चुके मानस भवन की रंगाई-पुताई, शीशे बदलवाने आदि का काम शुरू कर दिया है।

ईको समाप्त करने की निविदा जारी

मानस भवन के रखरखाव का काम शुरू हो गया है। हमने इसका ईको समाप्त करने का कार्य कराने की निविदा जारी कर दी है। जल्द ही वह काम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा मानस भवन को निकट भविष्य में एक ऑडिटोरियम के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां लगभग सभी प्रकार के सरकारी आयोजन किए जाएंगे। इस भवन को जल्द ही शादी समारोह आदि के लिए किराए पर देना बंद किया जाएगा, क्योंकि लोग इसे किराए पर
लेकर इसमें काफी तोड़फोड़ कर जाते हैं।  इशांक धाकड़, सीएमओ शिवपुरी