शिवुपरी। बीते रोज कोलारस में क्षेत्रीय सांसद और कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन समस्या निवारण शिविर में कोलारस के रहने वाले एक युवक ने अजब-गजब मांग कर डाली,इस मांग को पूरा करने के लिए अपने आवेदन में कारण भी लिखे है। यह आवेदन पूरे कोलारस में चर्चा का विषय बना रहा है।
इस आवेदन को हम सशब्द प्रकाशित कर रहे हैं
जनसमस्या निवारण शिविर तहसील कोलारस दिनांक 10.02.2025
टोकन / क्रमांक 1745
श्रीमंत महाराजा ज्योतिरादित्य जी सिंधिया
केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली।
विषय - कोलारस शहर में शराब की कीमत कम करने बावत।
श्रीमंत महाराजा साहब,
सादर निवेदन है कि हम प्रार्थीगण कोलारस शहर के निवासी है हम प्रार्थीगण मजदूर व्यक्ति है तथा मजदूरी के बाद रात्री के समय थक जाते है इस कारण थकान दूर करने हेतु शराब का सहारा लेना पढता है और मजदूरी की आधी राशि शराब में ही खर्च हो जाती है इस कारण हम प्रार्थीगण अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने में समस्या आती है।
शराब की कीमत अधिक होने के कारण हम प्रार्थीगण भविष्य निधि भी जमा नहीं कर पाते है और यदि हम प्रार्थीगण शराब नहीं पीते है तो सुबह थकान के कारण मजदूरी करने नहीं जा पाते है और रात्री में नींद भी नहीं आती है।
अतः श्रीमंत महाराजा साहव से चरण स्पर्श कर हाथ जोडकर निवेदन है कि कोलारस शहर में शराब की कीमतों में कमी किये जाने बाबत संबंधित विभाग को निर्देशित करने
समस्त निवासी कोलारस मोबाइल नंबर 9893589280
इस नंबर पर कॉल करके इस मजदूर का नाम पूछा तो उसने बताया कि उसका नाम नन्हे यादव है और वह कोलारस में बेलदारी का काम करता है। इस जन समस्या निवारण शिविर में सभी विभागो के काउंटर लगे थे,लेकिन आबकारी विभाग का काउंटर नही था। आबकारी विभाग का भी अकाउंट भी लगा होना था। बढ़ती शराब की कीमत हमें परेशान कर रही है। इन महोदय से पूछा गया कि सभी कोलारस वासी के नाम से आवेदन क्या दिया तो नन्हे यादव ने कहा कि शराब की बढ़ती कीमत से हर आदमी परेशान है लेकिन खुलकर विरोध नहीं करता है इसलिए मैंने सभी कोलारस वासियों के नाम से यह आवेदन महाराज साहब को दिया था।