SHIVPURI NEWS - मंदिर वाले नीम से रिस रहा है पानी, लोगो ने माना चमत्कार,रोगों का इलाज शुरू

Bhopal Samachar

सचिन झा सिरसौद  । शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के ग्राम सिरसौद में पिछले 2 माह से एक प्राचीन मंदिर में स्थित एक नीम के पेड़ से लगातार पानी रिस रहा है।  ग्रामीण इसे औषधि मान कर इसका सेवन कर रहे हैं। चूंकि पानी को पीने से लोगों को लाभ भी पहुंच रहा है इसलिए ग्रामीण इसे दैवीय चमत्कार से जोड़कर भी देख रहे हैं। मंदिर पर इस पानी को पीने आने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।

जानकारी के अनुसार ग्राम सिरसौद में काली माता का प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर परिसर में काफी पुराना एक नीम का पेड़ खड़ा हुआ है। नीम के पेड़ से पिछले दो महीने से लगातार बूंद-बूंद करके पानी गिर रहा है। पहले तो कुछ ग्रामीणों ने इसे किसी बड़ी आपदा की निशानी माना, लेकिन बाद में इस पानी को बर्तन आदि में एकत्रित कर लोगों ने पीना शुरू किया। इससे लोगों को कुछ बीमारियों सहित त्वचा संबंधी रोगों में लाभ हुआ तो लोग इसे देवोग चमत्कार के रूप में देखने लगे। 

अब नीम के पेड़ से पानी गिरने को यह खबर आसपास के गांवों में भी फैल गई है, जिसके चलते नीम के इस पानी को पीने आने के भीड बड गई।  नीम का पेड़ एक औषधीय वृक्ष है। इस पेड़ से गिरने वाले पानी में भी औषधीय गुण होना स्वाभाविक है। यही कारण है कि लोगों को त्वचा संबंधी या पेट संबंधी कुछ बीमारियों में फायदा पहुंच रहा होगा। यह कोई दैवीय चमत्कार नहीं बल्कि वनस्पति विज्ञान की स्वाभाविक प्रक्रिया है।

यह है कहना है रिटायर्ड प्रोफेसर का

कुछ वृक्षों में जमीन से पानी ग्रहण की क्षमता अधिक होती है। ऐसे ही वृक्षों में नीम का पेड़ भी शामिल है। जब कोई पेड़ अधिक पानी ग्रहण कर लेता है और उसका उतना उपयोग होता नहीं है तो वह उस पानी को बाहर निकालने लगता है। यहां भी यही प्रक्रिया हो रही होगी। रही बात इस पानी से रोगों में आराम पड़ने वाले ग्रामीणों को भीड़ बढ़ गई है, क्योंकि कई ग्रामीणों को इस पानी के पीने से बीमारियों में कुछ फायदा भी पहुंचा है। हालांकि जब इस पूरी घटना पर वनस्पति विशेषज्ञों से बात की गई तो उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया सामान्य प्रक्रिया बताया।
प्रो. एचएस कुरैशी, वनस्पति विज्ञान

यह बोले ग्रामीण
नीम के पेड़ से रिस रहे पानी का मैंने सेवन किया है। इसके अलावा इस पानी की मैंने शरीर पर भी मालिश की। मुझे शारीरिक रूप से आराम मिला है। सिरसौद सहित आसपास के ग्रामीण इस पानी को पी रहे हैं।
आनंद कुचिया ग्रामीण, सिरसौद।

नीम के पेड़ से करीब दो माह से पानी
का रिसाव हो रहा है। कई गांवों के महिला, पुरुष शारीरिक कष्ट दूर करने के लिए इस पानी का सेवन कर रहे है।
नरेश योगी, ग्रामीण, सिरसौद।